रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू
प्रयागराज : माघ मेला के सुरक्षित एवं सफल आयोजन को सुनिश्चित करने तथा किसी भी आपातकालीन स्थिति से प्रभावी रूप से निपटने के उद्देश्य से पुलिस आयुक्त, कमिश्नरेट प्रयागराज श्री जोगिंदर कुमार के दिशा-निर्देशों पर इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से मॉक ड्रिल की कमांड देकर प्रातः 11:00 बजे सेक्टर संख्या–05, गंगोली शिवाला मेला क्षेत्र में मॉक ड्रिल अभ्यास आयोजित किया गया। मॉक ड्रिल के दौरान विभिन्न आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने हेतु अलार्म प्रणाली को सक्रिय करना, सुरक्षित निकासी प्रक्रियाओं का अभ्यास करना, सुरक्षा एवं अग्नि-शमन उपकरणों की कार्यक्षमता का परीक्षण किया गया। मॉक ड्रिल का मुख्य उद्देश्य आपात स्थिति के दौरान त्वरित एवं सही प्रतिक्रिया सुनिश्चित करना तथा संबंधित कार्मिकों को अग्नि सुरक्षा उपकरणों के सही उपयोग एवं फायर सर्विस कर्मियों के साथ बेहतर समन्वय के माध्यम से सुरक्षा एवं बचाव कार्यों के लिए प्रशिक्षित करना रहा। मॉक ड्रिल अभ्यास के दौरान मंडलायुक्त, प्रयागराज एवं पुलिस आयुक्त, कमिश्नरेट प्रयागराज द्वारा सेक्टर संख्या–05 गंगोली शिवाला एवं पांटून पुल संख्या–04 स्थित मॉक ड्रिल स्थल पर पहुंचकर स्थलीय निरीक्षण किया गया तथा सर्व संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। इस अवसर पर अपर पुलिस आयुक्त, कमिश्नरेट प्रयागराज, जिलाधिकारी प्रयागराज, पुलिस अधीक्षक माघ मेला, नोडल अधिकारी माघ मेला सहित अन्य राजपत्रित अधिकारी एवं संबंधित विभागों के अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment