रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू
प्रयागराज : रिज़र्व पुलिस लाइन्स, माघ मेला स्थित तीर्थराज सभागार में माघ मेला–2026 की तैयारियों के दृष्टिगत पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों का ब्रीफिंग कार्यक्रम आयोजित किया गया। ब्रीफिंग कार्यक्रम को सर्वप्रथम पुलिस अधीक्षक, माघ मेला श्री नीरज कुमार पाण्डेय द्वारा संबोधित किया गया। उन्होंने सभी क्षेत्राधिकारी/थाना प्रभारी/चौकी प्रभारियों को माघ मेला–2026 के दौरान भीड़ प्रबंधन हेतु लागू की गई सभी 10 आपातकालीन योजनाओं के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। साथ ही आपातकालीन योजना संख्या 01 से 04 (घाटों से संबंधित) तथा योजना संख्या 10 (नाविकों से संबंधित) के क्रियान्वयन के संबंध में संबंधित अधिकारियों से आवश्यक फीडबैक प्राप्त किया गया। इसके उपरांत अपर पुलिस आयुक्त, प्रयागराज डॉ. अजय पाल शर्मा द्वारा आपातकालीन योजनाओं पर विशेष बल देते हुए निर्देशित किया गया कि योजनाओं को लागू करते समय यदि किसी भी स्तर पर कठिनाई उत्पन्न होती है, तो तत्काल उच्चाधिकारियों को अवगत कराया जाए तथा किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए। उन्होंने स्थानीय स्तर पर नियमित मॉक ड्रिल एवं रिहर्सल के माध्यम से योजनाओं को व्यवहार में लाने पर जोर दिया। इसके पश्चात जिलाधिकारी, प्रयागराज मनीष कुमार वर्मा द्वारा सभी जोनल/सेक्टर प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि वे अपने-अपने जोन/सेक्टर क्षेत्राधिकारियों एवं थाना प्रभारियों के साथ बेहतर समन्वय स्थापित करते हुए एक साथ भ्रमणशील रहें तथा पार्किंग, होल्डिंग एरिया एवं घाट क्षेत्रों पर सतत निगरानी बनाए रखें। जिलाधिकारी द्वारा मेला ड्यूटी में लगे सभी मजिस्ट्रेट्स को मंच पर बुलाकर परिचय कराते हुए प्रगति की समीक्षा भी की गई। इस अवसर पर पुलिस आयुक्त, कमिश्नरेट प्रयागराज श्री जोगेंद्र कुमार द्वारा पुलिस बल को संबोधित करते हुए कहा गया कि माघ मेला–2026 के दौरान भीड़ प्रबंधन एवं आपातकालीन योजनाओं का त्वरित, समन्वित एवं प्रभावी क्रियान्वयन अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने निर्देशित किया कि आपात स्थिति उत्पन्न होने पर कम से कम समय में निकासी क्षमता को कई गुना बढ़ाने की तैयारी हर स्तर पर सुनिश्चित की जाए, प्रत्येक चौराहे/तिराहे एवं सभी ड्यूटी पॉइंट्स पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती रहे तथा कंट्रोल रूम से निर्देश प्राप्त होते ही बिना किसी विलंब के योजनाओं को लागू किया जाए। उन्होंने प्रवेश मार्गों एवं घाटों पर निरंतर गश्त एवं चेकिंग कर अतिक्रमण एवं अव्यवस्था को रोकने, श्रद्धालुओं को घाटों पर रुकने अथवा सोने से रोकने तथा आवश्यकता पड़ने पर उन्हें निर्धारित विश्राम स्थलों/शिविरों की ओर निर्देशित करने के भी निर्देश दिए। अंत में मंडलायुक्त, प्रयागराज सौम्या अग्रवाल द्वारा उपस्थित अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा गया कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा, सुविधा एवं सुव्यवस्थित स्नान व्यवस्था प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने सभी संबंधित विभागों को आपसी समन्वय, निरंतर संवाद एवं जमीनी स्तर पर सक्रिय उपस्थिति के साथ कार्य करने पर बल दिया, ताकि माघ मेला–2026 का आयोजन सुरक्षित, शांतिपूर्ण एवं सफल रूप से संपन्न कराया जा सके। इस ब्रीफिंग कार्यक्रम में मंडलायुक्त प्रयागराज सौम्या अग्रवाल, पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट प्रयागराज जोगेंद्र कुमार, अपर पुलिस आयुक्त प्रयागराज डॉ. अजय पाल शर्मा, जिलाधिकारी प्रयागराज मनीष कुमार वर्मा, , पुलिस अधीक्षक माघ मेला नीरज कुमार पाण्डेय, पुलिस उपायुक्त नगर मनीष कुमार, पुलिस उपायुक्त यमुनापार विवेक कुमार, पुलिस उपायुक्त गंगापार कुलदीप गुनावत, अपर जिलाधिकारी (प्रोटोकॉल), सहायक पुलिस आयुक्त राजकुमार मीणा, सहायक नोडल पुलिस अधिकारी माघ मेला विजय आनन्द सहित माघ मेला से जुड़े अन्य राजपत्रित अधिकारी एवं संबंधित विभागों के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment