रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू
प्रयागराज : माघ मेला के प्रारम्भ में अभी कुछ दिन शेष से तैयारी अपने अंतिम चरण पर हैं माघ मेला पुलिस प्रत्येक चौराहे/तिराहे पर मुस्तैद है प्रत्येक दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु/स्नानार्थी मेला क्षेत्र में आते हैं स्नान-ध्यान, दर्शन-पूजन करते हुए मेले का लुफ्त उठाते हैं इस दौरान कई परिजनों के पर्स-पैसा-बैग आदि मेला क्षेत्र में कहीं खो जाता हैं ऐसी स्थिति में इन सभी परिजनों की अपेक्षाएं माघ मेला पुलिस पर आकर रुकती हैं माघ मेला पुलिस भी इन सभी की अपेक्षाओं पर खरा उतरने के लिए तैयार रहती है। इस दौरान माघ मेला क्षेत्र में दर्शन पूजन करने आये- 1- विनीता खरवार पत्नी अजय खरवार पता रतनपुरा मऊ का दर्शन पूजन के दौरान मंदिर परिसर के आसपास कहीं मोबाइल खो जाता है सूचना मिलने पर मुख्य आरक्षी बृजभूषण सिंह के द्वारा 1 घंटे के अंदर मोबाइल खोज कर विनीता खरवार को थाना महावीर पर सपुर्द किया गया। 2- राहुल यादव पुत्र राजकुमार यादव पता आदमपुर कछार कौशांबी स्नान के दौरान राहुल का पर्स कही खो गया पर्स ना मिलने पर वापस लौटते समय थाना महावीर पर सूचना दी गई, तत्काल मुख्य आरक्षी बृजभूषण सिंह के द्वारा 2 घंटे के अंदर बैग को खोजकर जिसमें आधार, डीएल, एटीएम, क्रेडिट कार्ड, पैन कार्ड, पैसा आदि था, पर्स को संबंधित राहुल यादव को थाना महावीर पर सुपुर्द किया गया। मोबाइल और पर्स पाकर संबंधित परिजनों के द्वारा पुलिस के सराहनीय कार्य की प्रशंसा की गई एवं आभार प्रकट किया गया। पुलिस अधीक्षक माघ मेला व अपर पुलिस अधीक्षक/ नोडल माघ मेला के द्वारा मुख्य आरक्षी ब्रिज भूषण सिंह को प्रशस्ति पत्र देते हुए बधाई दी गई।
No comments:
Post a Comment