रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू
प्रयागराज : माघ मेला-2026 को सकुशल संपन्न करने के लिए आज दिनांक 15-12-2025 को पुलिस अधीक्षक माघ मेला नीरज कुमार पाण्डेय IPS व अपर मेलाधिकारी दयानंद प्रसाद IAS के द्वारा माघ मेला पुलिस कंट्रोल रूम का उद्घाटन किया गया | माघ मेला कंट्रोल रूम द्वारा भीड़ प्रबंधन सुरक्षा और आपातकालीन प्रक्रिया के लिए मेले का मुख्य केंद्र होगा। जहां पर 24×7 निगरानी, AI आधारित कैमरे, खोया पाया प्रबंध का उपयोग करके श्रद्धालुओं के लिए सुरक्षित और सुचारू अनुभव सुनिश्चित किया जायेगा। माघ मेला पुलिस कंट्रोल रूम में 4 ग्रेड बनाए गए हैं जिससे सम्पूर्ण मेला क्षेत्र में एक दूसरे से वार्ता की जा सकेगी। माघ मेला-2026 मे कंट्रोल रूम नम्बर-9454408005 होगा। उद्घाटन के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक माघ मेला विजय आनंद, सहायक रेडियो अधिकारी राहुल कुमार, रेडियो अधिकारी रमानिवास पाण्डेय, प्रभारी कंट्रोल रूम अनिल कुमार सिंह एवं अन्य प्रमुख अधिकारी/कर्मचारी गण उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment