Showing posts with label कटड़ा. Show all posts
Showing posts with label कटड़ा. Show all posts

Thursday, September 25, 2025

वैष्णो देवी भवन पर श्रद्धालुओं की मदद करेंगे सहायता मित्र, श्राइन बोर्ड ने शुरू की नई पहल

रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू


कटड़ा : भवन मार्ग पर बारिश से फिसलन बढ़ने पर बुधवार शाम 5.30 बजे स्थगित की गई माता वैष्णो देवी यात्रा मौसम में सुधार के बाद गुरुवार सुबह चार बजे बहाल कर दी गई। साढ़े दस घंटे के बाद यात्रा फिर शुरू होने पर श्रद्धालु खुशी से झुम उठे और जय माता दी के जयकारे लगाते हुए भवन पहुंचे और माता के चरणों में हाजिरी लगाई। श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए सभी मार्गों पर पुलिस, सीआरपीएफ के साथ ही श्राइन बोर्ड के अधिकारी और कर्मचारी तैनात हैं। भूस्खलित क्षेत्रों में एसडीआरएफ और आपदा प्रबंधन दल, सफाई कर्मचारियों की टीमें भी सक्रिय हैं ताकि यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो। श्राइन बोर्ड की ओर से श्रद्धालुओं को निर्देशों का पालन करने की सलाह दी जा रही है। भवन परिसर, भैरव घाटी और अन्य मार्गों पर श्राइन बोर्ड के सहायता मित्र तैनात हैं, जो श्रद्धालुओं की सहायता के लिए तत्पर हैं। गुरुवार को 23 दिन के बाद हेलीकॉप्टर सेवा भी शुरू की गई। सुबह हेलीकॉप्टर सेवा एक घंटे तक जारी रही, जिसमें 12 उड़ानें भरी गईं और लगभग 60 से 70 श्रद्धालुओं ने इसका लाभ उठाया। हालांकि, इसके बाद इस सेवा को बंद करना पड़ा क्योंकि कोई श्रद्धालु नहीं था। वर्तमान में श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ रहा है। पंजीकरण और मां वैष्णो देवी के दर्शन के लिए श्रद्धालु बिना किसी इंतजार के दिव्य दर्शन कर रहे हैं और परिवार की सुख-शांति की कामना कर रहे हैं। भवन पर श्रद्धालु कार में सवार होकर भैरव घाटी पहुंचकर बाबा भैरवनाथ के चरणों में भी हाजिरी लगा रहे हैं और अपनी मां वैष्णो देवी की यात्रा पूरी कर रहे हैं। वैष्णो देवी भवन पर हेलिकॉप्टर सेवा रुकी।

Tuesday, August 19, 2025

वैष्णो देवी भवन परिसर में आए कंकर-पत्थर, साढ़े पांच घंटे बंद रही यात्रा, भक्तों को हुई परेशानी...

रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू

कटड़ा : लगातार वर्षा और माता वैष्णो देवी भवन परिसर में कंकर-पत्थर आ जाने के कारण रविवार को साढ़े पांच घंटे यात्रा स्थगित रही। कंकर-पत्थर और मार्गों से मलबे को साफ करने के बाद यात्रा बहाल की गई। आधार शिविर कटड़ा में दोपहर एक बजे बंद किए सभी पंजीकरण केंद्र शाम साढ़े छह बजे खोल दिए गए। 11 हजार श्रद्धालु पंजीकरण करवाकर माता के दर्शन के लिए रवाना हुए हैं। रविवार को रुक-रुक कर वर्षा होती रही। भवन परिसर के पुलिस स्टेशन क्षेत्र में दोपहर 12 बजे नाले में उफान के साथ काफी मात्रा में कंकर-पत्थर मार्ग पर आ गए। कठुआ में फटा बादल बता दें कि जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में रात भर हुई भारी बारिश के बीच बादल फटने के कारण 7 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, 6 लोग घायल बताए जा रहे हैं। अधिकारियों का कहना है कि शनिवार और रविवार की दरम्यानी रात जिले के राजबाग इलाके के जोड़ घाटी में बादल फटने से गांव तक पहुंचने का रास्ता पूरी तरह से तबाह हो गया।

KHABREIN UTTAR RADESH KI NEWS PAPER

KHABREIN UTTAR RADESH KI NEWS PAPER

VIDEOS