Tuesday, August 19, 2025

वैष्णो देवी भवन परिसर में आए कंकर-पत्थर, साढ़े पांच घंटे बंद रही यात्रा, भक्तों को हुई परेशानी...

रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू

कटड़ा : लगातार वर्षा और माता वैष्णो देवी भवन परिसर में कंकर-पत्थर आ जाने के कारण रविवार को साढ़े पांच घंटे यात्रा स्थगित रही। कंकर-पत्थर और मार्गों से मलबे को साफ करने के बाद यात्रा बहाल की गई। आधार शिविर कटड़ा में दोपहर एक बजे बंद किए सभी पंजीकरण केंद्र शाम साढ़े छह बजे खोल दिए गए। 11 हजार श्रद्धालु पंजीकरण करवाकर माता के दर्शन के लिए रवाना हुए हैं। रविवार को रुक-रुक कर वर्षा होती रही। भवन परिसर के पुलिस स्टेशन क्षेत्र में दोपहर 12 बजे नाले में उफान के साथ काफी मात्रा में कंकर-पत्थर मार्ग पर आ गए। कठुआ में फटा बादल बता दें कि जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में रात भर हुई भारी बारिश के बीच बादल फटने के कारण 7 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, 6 लोग घायल बताए जा रहे हैं। अधिकारियों का कहना है कि शनिवार और रविवार की दरम्यानी रात जिले के राजबाग इलाके के जोड़ घाटी में बादल फटने से गांव तक पहुंचने का रास्ता पूरी तरह से तबाह हो गया।

No comments:

KHABREIN UTTAR RADESH KI NEWS PAPER

KHABREIN UTTAR RADESH KI NEWS PAPER

VIDEOS