Showing posts with label वाराणसी. Show all posts
Showing posts with label वाराणसी. Show all posts

Sunday, May 4, 2025

वाराणसी में भव्य दीक्षान्त परेड समारोह हुआ संपन्न, प्रा० आईजी डॉ. राजीव नारायण मिश्र ने परेड की ली सलामी...

रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू

वाराणसी : विभिन्न वहिनियों से प्रशिक्षण केन्द्र 34वी वाहिनी पीएसी वाराणसी में अपना आगमन कराए कुल 104 रिक्रुट आरक्षियों का आधारभूत प्रशिक्षण आज समाप्त हुआ। प्रशिक्षण समाप्ति के उपरांत दीक्षान्त परेड समारोह वाहिनी के ऐतिहासिक परेड ग्राउंड पर हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया, जहां मुख्य अतिथि के रूप में प्रभारी पुलिस महानिरिक्षक डॉ. राजीव नारायण मिश्र द्वारा दीक्षान्त परेड की सलामी ली गयी व शपथ दिलायी गयी। डॉ राजीव नारायण मिश्र आईपीएस द्वारा रिक्रुट आरक्षियों को सच्ची निष्ठा ईमानदारी कड़ी मेहनत एवं लगन से अपने कर्तब्यों के निर्वहन करने हेतु प्रेरित किया गया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गयी। आन्तरिक विषयों वाह्य विषयों में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले रिक्रूट आरक्षी सर्वोत्तम सर्वांग शुभ राठौर एवं परेड कमांडर के रूप में आरक्षित प्रशांत सूरज यादव राहुल कुमार यादव ने कमान संभाली। आई0टी0आई0, पी0टी0आई प्रशिक्षको एवं आर0टी0सी0 में अपना सहयोग देने वाले अधिकारियों/कर्मचारियों को पुरस्कृत किया गया। सेनानायक पंकज कुमार पाण्डेय 34वी वाहिनी पीएसी द्वारा मनोज कुमार सोनकर पुलिस उपमहानिरीक्षक पीएसी वाराणसी अनुभाग वाराणसी, अनिल कुमार पाण्डेय सेनानायक 36वीं वाहिनी पीएसी वाराणसी का आभार प्रकट करते हुये रिक्रुट आऱक्षियो के उज्वल भविष्य कि कामना की गयी। जहां उपस्थित सैन्य सहायक नरेश सिंह यादव, फाजिल सिद्धिकी, शिविरपाल, अतुल सिंह, प्रभारी सूबेदार सैन्य सहायक आनन्द सिंह, आर0टी0सी0 प्रभारी बृजेश कुमार राय व प्रेस मीडिया व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया उपस्थित रहे।

Thursday, February 27, 2025

महाशिवरात्रि पर काशी में उमड़ा जनसमुद्र, अभी भी श्रद्धालुओं का निरंतर आना जारी...

रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू


वाराणसी : महाशिवरात्रि पर 11.69 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने बाबा विश्वनाथ के चरणों में हाजिरी लगाई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर स्थानीय प्रशासन ने दर्शनार्थियों की सुरक्षा, सुविधा और आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराए थे। वहीं काशी विश्वनाथ मंदिर प्रशासन की देखरेख में श्रद्धालुओं के लिए दर्शन की समुचित व्यवस्था की गई थी। प्रातः काल से ही मंदिर में दर्शन-पूजन के लिए श्रद्धालुओं का रेला लग गया था। सभी ने बाबा के दर्शन कर श्रद्धा से जलाभिषेक किया। महाशिवरात्रि पर काशी में जनसमुद्र उमड़ा रहा। वहां अभी भी श्रद्धालुओं का निरंतर आना जारी है। सुबह से लाखों श्रद्धालु पहुंच चुके थे बाबा के दर्शन करने। महाशिवरात्रि पर भी काशी विश्वनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं का आना निरंतर जारी रहा। भीड़ का अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि सुबह तक ही लाखों श्रद्धालुओं ने दर्शन-पूजन कर लिया। जैसे-जैसे दिन बढ़ता गया, श्रद्धालुओं की संख्या भी बढ़ती गई। योगी सरकार ने काशी में भी श्रद्धालुओं पर कराई थी पुष्पवर्षा। महाशिवरात्रि पर्व पर बुधवार को भगवान शिव की नगरी काशी में योगी सरकार ने श्रद्धालुओं पर हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा कराकर इस अवसर को और भी भव्य बना दिया। श्रीकाशी विश्वनाथ धाम और गंगा घाटों पर हुई इस पुष्पवर्षा ने श्रद्धालुओं को आनंदित कर दिया। योगी सरकार ने धार्मिक आस्था को सम्मान देने की परंपरा को कायम रखते हुए इस महत्वपूर्ण पर्व पर भी पुष्पवर्षा की व्यवस्था की। पुष्पवर्षा के बीच श्रद्धालुओं का उत्साह चरम पर पहुंच गया। बॉक्स फरवरी में कई तिथियों पर छह लाख से अधिक श्रद्धालु पहुंचे बाबा के दर। फरवरी मास में प्रतिदिन लाखों श्रद्धालुओं का काशी विश्वनाथ धाम में निरंतर आना होता रहा। इनमें से कई तिथियों पर छह लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने बाबा के दर्शन किए। अन्य तिथियों में भी चार से पांच लाख श्रद्धालुओं का बाबा के धाम में आना जारी रहा। श्रद्धालुओं का काशी व विश्वनाथ धाम में आना निरंतर आना जारी है। 8 फरवरी- 6,21,307 10 फरवरी- 6,12,980
11 फरवरी- 7,19,225 12 फरवरी- 7,78,697 13 फरवरी- 8,26,194 14 फरवरी- 7,32,476 15 फरवरी- 6,39,465
16 फरवरी- 6,81,792 17 फरवरी- 7,04,349 19 फरवरी- 6,29,991 20 फरवरी- 6,11,029 22 फरवरी- 6,34,736 23 फरवरी- 6,96,658 26 फरवरी- 11,69,553

KHABREIN UTTAR RADESH KI NEWS PAPER

KHABREIN UTTAR RADESH KI NEWS PAPER

VIDEOS