Sunday, May 4, 2025

वाराणसी में भव्य दीक्षान्त परेड समारोह हुआ संपन्न, प्रा० आईजी डॉ. राजीव नारायण मिश्र ने परेड की ली सलामी...

रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू

वाराणसी : विभिन्न वहिनियों से प्रशिक्षण केन्द्र 34वी वाहिनी पीएसी वाराणसी में अपना आगमन कराए कुल 104 रिक्रुट आरक्षियों का आधारभूत प्रशिक्षण आज समाप्त हुआ। प्रशिक्षण समाप्ति के उपरांत दीक्षान्त परेड समारोह वाहिनी के ऐतिहासिक परेड ग्राउंड पर हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया, जहां मुख्य अतिथि के रूप में प्रभारी पुलिस महानिरिक्षक डॉ. राजीव नारायण मिश्र द्वारा दीक्षान्त परेड की सलामी ली गयी व शपथ दिलायी गयी। डॉ राजीव नारायण मिश्र आईपीएस द्वारा रिक्रुट आरक्षियों को सच्ची निष्ठा ईमानदारी कड़ी मेहनत एवं लगन से अपने कर्तब्यों के निर्वहन करने हेतु प्रेरित किया गया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गयी। आन्तरिक विषयों वाह्य विषयों में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले रिक्रूट आरक्षी सर्वोत्तम सर्वांग शुभ राठौर एवं परेड कमांडर के रूप में आरक्षित प्रशांत सूरज यादव राहुल कुमार यादव ने कमान संभाली। आई0टी0आई0, पी0टी0आई प्रशिक्षको एवं आर0टी0सी0 में अपना सहयोग देने वाले अधिकारियों/कर्मचारियों को पुरस्कृत किया गया। सेनानायक पंकज कुमार पाण्डेय 34वी वाहिनी पीएसी द्वारा मनोज कुमार सोनकर पुलिस उपमहानिरीक्षक पीएसी वाराणसी अनुभाग वाराणसी, अनिल कुमार पाण्डेय सेनानायक 36वीं वाहिनी पीएसी वाराणसी का आभार प्रकट करते हुये रिक्रुट आऱक्षियो के उज्वल भविष्य कि कामना की गयी। जहां उपस्थित सैन्य सहायक नरेश सिंह यादव, फाजिल सिद्धिकी, शिविरपाल, अतुल सिंह, प्रभारी सूबेदार सैन्य सहायक आनन्द सिंह, आर0टी0सी0 प्रभारी बृजेश कुमार राय व प्रेस मीडिया व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया उपस्थित रहे।

No comments:

KHABREIN UTTAR RADESH KI NEWS PAPER

KHABREIN UTTAR RADESH KI NEWS PAPER

VIDEOS