Tuesday, January 17, 2023

मण्डलायुक्त ने जल जीवन मिशन के तहत कनेक्शन के कार्यों में तेजी लाये जाने के दिए निर्देश...

रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू प्रयागराज : मण्डलायुक्त श्री विजय विश्वास पंत की अध्यक्षता में मंगलवार को गांधी सभागार में आईजीआरएस, विकास प्राथमिकता कार्यों की मण्डलीय समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। बैठक में मण्डलायुक्त ने आईजीआरएस पोर्टल की शिकायतों के निस्तारण एवं उसकी गुणवत्ता की समीक्षा करते हुए सभी सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण ढंग से निर्धारित समयसीमा में अनिवार्य रूप से किया जाये साथ ही साथ उन्होंने यह भी कहा है कि शिकायतों के निस्तारण के बाद शिकायतकर्ता को निस्तारण से अवगत भी करा दिया जाये। पीडब्लूडी, खाद्य विभाग, वन विभाग, सहकारिता विभाग के द्वारा किए गए शिकायतों के निस्तारण का फीडबैक ठीक न पाये जाने पर मण्डलायुक्त ने सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को शिकायतों के निस्तारण की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिए जाने के लिए कहा है।विकास कार्यों की बिंदुवार समीक्षा करते हुए मण्डलायुक्त ने जल जीवन मिशन के अन्तर्गत कराये जा रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए उन्होंने हर घर जल योजना के अन्तर्गत कनेक्शन दिए जाने के कार्यों में तेजी लाये जाने का निर्देश कार्यदायी संस्था को दिया है। पशुपालन विभाग की समीक्षा में मण्डलायुक्त ने छुट्टा घूमने वाले पशुओं को बनाये गये निराश्रित गोवंश आश्रय स्थलों में हर हाल में संरक्षित किए जाने का निर्देश दिया है। उन्होंने गो आश्रय स्थलों के आस-पास के गांवों के चारागाहों में हरे चारे को बोने के लिए कहा है, जिससे कि निराश्रित गोवंशों को हरे चारे की उपलब्धता सुनिश्चित हो सके साथ ही गोआश्रय स्थलों में पर्याप्त मात्रा में भूसा के सुरक्षित भण्डारण की व्यवस्था करने के निर्देश दिए है। स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुए मण्डलायुक्त ने आयुष्मान भारत योजना के अन्तर्गत पात्र लोगो के गोल्डेन कार्ड बनाये जाने के कार्य में तेजी लाये जाने के निर्देश दिए है। मण्डलायुक्त ने नगर एवं ग्राम विकास की समीक्षा करते हुए प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी एवं ग्रामीण के अन्तर्गत लम्बित आवेदन पत्रों का शत-प्रतिशत निस्तारण सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दिए है। समाज कल्याण विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए उन्होंने पेंशन एवं छात्रवृत्ति वितरण के बारे में जानकारी ली। कन्या सुमंगला योजना की समीक्षा करते हुए मण्डलायुक्त आवेदन की संख्या कम पाये जाने पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने लोगो के मध्य इस योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार कराये जाने के लिए कहा है। बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग की समीक्षा करते हुए जनपद फतेहपुर एवं कौशाम्बी में आंगनबाड़ी केन्द्र के निर्माण में हो रही देरी पर नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्माण कार्यों में तेजी लाये जाने का निर्देश दिया है। पोषण अभियान के तहत आशा, एएनएम एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को कुपोषित चिन्हित बच्चों की मानीटरिंग करते रहने के लिए कहा है, जिससे कि जल्द से जल्द वे कुपोषण से मुक्त हो सके। मण्डलायुक्त ने कहा कि जो पंचायत भवन बन कर तैयार हो गये है, उनको क्रियाशील करना सुनिश्चित करें। पंचायत भवनों में सेके्रटरी बैठकर लोगो की समस्याओं को सुने तथा उनका निस्तारण करायें। उन्होंने कहा कि किसी भी दशा में बनकर तैयार पंचायत भवन बंद न मिले तथा जहां पर भी कर्मचारियों की तैनाती नहीं की गयी है, वहां पर तैनाती करना सुनिश्चित करें। पीडब्लूडी विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए मण्डलायुक्त ने नई सड़कों के निर्माण कार्य में तेजी लाये जाने के निर्देश दिए है। इस अवसर पर जिलाधिकारी प्रयागराज श्री संजय कुमार खत्री, जिलाधिकारी प्रतापगढ़ डाॅ0 नितिन बंसल, जिलाधिकारी कौशाम्बी श्री सुजीत कुमार, जिलाधिकारी फतेहपुर श्रीमती श्रुति सहित सभी जनपदों के मुख्य विकास अधिकारीगणों के साथ ही अन्य विभागों के मण्डलीय अधिकारी उपस्थित रहे।

No comments:

KHABREIN UTTAR RADESH KI NEWS PAPER

KHABREIN UTTAR RADESH KI NEWS PAPER

VIDEOS