Thursday, April 20, 2023

पुलिस आयुक्त एवं जिलाधिकारी ने ‘ईद-उल-फितर’ व परशुराम जयंती पर्व को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए धर्म गुरूओं के साथ बैठक की...

रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू प्रयागराज  : पुलिस आयुक्त श्री रमित शर्मा एवं जिलाधिकारी श्री संजय कुमार खत्री की अध्यक्षता में गुरूवार को ‘ईद-उल-फितर’ एवं परशुराम जयंती पर्व को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए विभिन्न धर्म गुरूओं के साथ संगम सभागार में बैठक आयोजित की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि साफ-सफाई, पानी, विद्युत सहित सभी मूलभूत सुविधाएं पहले से सुनिश्चित कर ली जाये। जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग के सभी अभियंताओं को निर्देशित किया है कि विद्युत से सम्बंधित कोई समस्या नहीं आनी चाहिए तथा नगर निगम को खराब स्ट्रीट लाइटों को सही कराये जाने का निर्देश दिया है। उन्होंने सभी उपजिलाधिकारी एवं थानाध्यक्ष को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा है कि कोई भी सुअर बाड़ा न खुले, इससे सम्बंधित नोटिस पहले ही उपलब्ध करा दिया जाये। उन्होंने जल निगम को निर्देशित किया है कि पानी की व्यवस्था सुनिश्चित रहे। जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग को सभी अस्पतालों में चिकित्सकों एवं एम्बुलेंस, दवाओं की व्यवस्था सुनिश्चित रखने के निर्देश दिए है। जिलाधिकारी ने नमाजियों को अपने-अपने क्षेत्र की मस्जिदों में ही नमाज अदा करने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि अफवाहों पर ध्यान न दें, शांतिपूर्वक पर्व को मनायें।
पुलिस आयुक्त श्री रमित शर्मा ने कहा कि जो भी सुझाव प्राप्त हुए है, उसके सम्बंध में सम्बंधित को निर्देशित कर दिया जायेगा। उन्होंने सभी से शांतिपूर्वक पर्व को मनाने एवं अफवाहों पर ध्यान न दिए जाने के लिए कहा है। इस अवसर पर डीसीपी नगर श्री दीपक भूकर, एडीएम सिटी श्री मदन कुमार, एडीएम नजूल सहित सभी धर्मों के धर्म गुरू उपस्थित रहे।

No comments:

KHABREIN UTTAR RADESH KI NEWS PAPER

KHABREIN UTTAR RADESH KI NEWS PAPER

VIDEOS