Thursday, May 11, 2023

पत्रकार राजन तिवारी बनें कार्यवाहक जिलाध्यक्ष

- कार्यवाहक प्रदेशाध्यक्ष शहंशाह आब्दी ने जारी किया नियुक्ति पत्र 

फतेहपुर। राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ द्वारा जिला इकाई को और बल दिए जाने के उद्देश्य से पत्रकार राजन तिवारी (सुधीर) को कार्यवाहक जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
बताते चलें कि संगठन के कार्यवाहक प्रदेशाध्यक्ष शहंशाह आब्दी ने नियुक्ति पत्र जारी कर राजन तिवारी को मनोनीत किया है। इस पद पर नियुक्त करते हुए संगठन को मजबूत बनाने व संगठन के उद्देश्यों के आधार पर कार्य करते हुए पत्रकार समाज के सशक्तिकरण व संरक्षण पर आवाज उठाने का जिम्मा सौंपा गया है। नियुक्ति के बाद से संगठन के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं, पत्रकारों, अधिकारियों व अन्य लोगों का बधाइयों का दौर जारी रहा वहीँ नवनियुक्त कार्यवाहक जिलाध्यक्ष ने भरोसा दिलाया कि संगठन ने जिस उम्मीद से जिम्मेदारी सौंपी है उसका पूर्णतः पालन होगा।

No comments:

KHABREIN UTTAR RADESH KI NEWS PAPER

KHABREIN UTTAR RADESH KI NEWS PAPER

VIDEOS