-
ईश्वर दीन साहू प्रयागराज : मण्डलायुक्त ने निराश्रित गोवंश पर भूसा, हरा चारा, पीने के पानी, छाया की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने के साथ-साथ गोवंशों का टीकाकरण भी समय सुनिश्चित किए जाने के दिए निर्देश
प्रयागराज : मण्डलायुक्त श्री विजय विश्वास पंत की अध्यक्षता में सोमवार को आईजीआरएस, विकास प्राथमिकता कार्यों की मण्डलीय समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। बैठक में मण्डलायुक्त ने आईजीआरएस पोर्टल की शिकायतों के निस्तारण एवं उसकी गुणवत्ता की समीक्षा करते हुए सभी सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण ढंग से निर्धारित समयसीमा में अनिवार्य रूप से किया जाये। उन्होंने कहा कि किसी भी दशा में शिकायतों का निस्तारण निर्धारित समयसीमा के बाद नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि डिफाल्टर की श्रेणी में आने वाले अधिकारियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी। मण्डलायुक्त ने भूमाफियाओं के विरूद्ध कार्यवाही की समीक्षा करते हुए लम्बित मामलों में आरोपपत्र दाखिल करने की कार्यवाही समय से सुनिश्चित किए जाने के साथ-साथ माफियाओं के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए है। उन्होंने रियल टाइम खतौनी एवं घरौंदी वितरण के कार्यों में तेजी लाये जाने के निर्देश दिए है। मण्डलायुक्त ने पांच साल से अधिक पुराने लम्बित वादों को शीर्ष प्राथमिकता पर निस्तारित किए जाने तथा निर्विवाद वरासत से सम्बंधित मामलों को समय से निस्तारित किए जाने के निर्देश दिए है। मण्डलायुक्त ने सभी सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को उद्यमियों के अनापत्ति प्रमाणपत्र को समय से निस्तारित किए जाने का निर्देश दिया है।
मण्डलायुक्त ने राष्ट्रीय/राज्य मार्ग हेतु भूमि अधिग्रहण सहित अन्य कार्यों की प्रगति के बारे में जानकारी लेते हुए अधिकारियों से कहा कि लम्बित प्रकरणों को प्राथमिकता पर लेते हुए उनका निराकरण शीघ्रता से सुनिश्चित किया जाये, जिससे कि राष्ट्रीय/राज्य मार्ग के निर्माण कार्यों को निर्धारित समय सीमा के अन्तर्गत पूरा कराया जा सके। मण्डलायुक्त ने डीजल/पेट्रोल पम्पों की स्थापना सम्बंधी अनापत्ति प्रमाण के निर्गत किए जाने के लम्बित प्रकरणों पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि सभी जनपदों में लम्बित प्रकरणों पर नियमानुसार तत्वरित कार्यवाही करते हुए अनापत्ति प्रमाणपत्र जारी करें। मण्डलायुक्त ने प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना की प्रगति की समीक्षा करते हुए जनपद प्रतापगढ़ की प्रगति लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति ठीक न पाये जाने पर प्रगति में सुधार लाये जाने के निर्देश दिए है। मण्डलायुक्त ने जल जीवन मिशन के अन्तर्गत कराये जा रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए उन्होंने हर घर जल योजना के अन्तर्गत कनेक्शन दिए जाने के कार्यों में तेजी लाये जाने का निर्देश कार्यदायी संस्था को दिया है साथ ही कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित करते हुए कहा कि सबसे पहले पानी की पाइप लाइन वहीं पर डालने का कार्य करें, जहां पर आबादी ज्यादा हो। उन्होंने पानी की टंकियों के निर्माण कार्यों में और तेजी लाये जाने के निर्देश दिए है। मण्डलायुक्त ने कहा कि यह शिकायत प्राप्त हो रही है कि पाइप लाइन डालते समय निर्धारित मानक के अनुसार गड्ढ़ा नहीं खोदा जा रहा है, जिसपर कड़ी नाराजगी जताते हुए सम्बंधित अधिकारियों से कहा कि पाइन लाइन निर्धारित मानक के अनुरूप ही डाली जाये। उन्होंने अधिकारियों को नियमित अंतराल पर इसकी जांच करते रहने के भी निर्देश दिए है। उन्होंने कार्य के पश्चात खोदी गयी सड़कों के निर्माण कार्य को गुणवत्ता के साथ कार्यदायी संस्थाओं को कराये जाने के लिए कहा है। कहा कि यदि कहीं पर भी इससे सम्बंधित शिकायत प्राप्त होती है, तो सम्बंधित की जिम्मेदारी तय करते हुए कड़ी कार्यवाही की जायेगी। कौशल विकास विभाग के कार्यों की समीक्षा के दौरान बैठक में संयुक्त निदेशक कौशल विकास के अनुपस्थित पाये जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए मण्डलायुक्त ने उनसे स्पष्टीकरण प्राप्त करने के लिए कहा है। समीक्षा में उन्होंने वास्तवित लक्ष्य के सापेक्ष प्रशिक्षण हेतु पंजीकृत प्रशिक्षार्थिंयों की संख्या कम पाये जाने पर प्रशिक्षार्थिंयों की संख्या को बढ़ाये जाने के लिए कहा है। प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी की प्रगति की समीक्षा करते हुए मण्डलायुक्त ने जनपद फतेहपुर की प्रगति संतोषजनक न पाये जाने पर लक्ष्य के सापेक्ष शत-प्रतिशत प्रगति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। मण्डलायुक्त ने आवास योजना के लिए किए गए आवेदन पत्रों की पात्रता की जांच एक माह के अंदर पूरा करने के लिए कहा है।
विद्युत विभाग की समीक्षा करते हुए मण्डलायुक्त ने मण्डल के सभी जनपदों में विद्युत आपूर्ति की स्थिति के बारे में जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि निर्धारित रोस्टर के अनुसार बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित करें, नहीं तो जिम्मेदारी तय की जायेगी। उन्होंने बिजली विभाग के अधिकारियों को खराब ट्रांसफार्मरों को निर्धारित समय सीमा के अन्तर्गत बदले जाने के निर्देश दिए है। लोकल फाल्ट व ट्रिपिंग की स्थिति पर त्वरित कार्रवाई करते हुए बिजली आपूर्ति सुनिश्चित कराये जाने के लिए कहा है। पशुपालन विभाग की समीक्षा में मण्डलायुक्त ने गो आश्रय स्थलों में हरे चारे की उपलब्धता की समीक्षा करते हुए जनपद प्रयागराज में हरे चारे और अधिक लगाये जाने के लिए कहा है। उन्होंने कौशाम्बी, प्रतापगढ़ को हरे चारे हेतु चिन्हित भूमि ज्यादा और हरे चारे की बोआई कम होने पर इसे बढ़ाये जाने के लिए कहा है साथ ही गोआश्रय स्थलों में पर्याप्त मात्रा में भूसा के सुरक्षित भण्डारण की व्यवस्था करने के निर्देश दिए है साथ ही पीने के लिए पानी एवं छाये की भी समुचित व्यवस्था सुनिश्चित रखने के निर्देश दिए है। मण्डलायुक्त ने गलाघोटू सहित अन्य बीमारियों से सम्बंधित टीका समय से लगाये जाने के निर्देश दिए है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की संतृप्तीकरण की प्रगति की समीक्षा करते हुए मण्डलायुक्त ने कहा की लम्बित केवाईसी, भूलेख मैपिंग एवं आधार सीडिंग के कार्य को तेजी के साथ पूरा करें, जिससे कि कोई भी पात्र किसान इस योजना के लाभ से वंचित न रह जाये।
मण्डलायुक्त ने कर-करेत्तर की समीक्षा में विभागवार राजस्व वसूली की प्रगति समीक्षा करते हुए सभी विभागों को राजस्व वसूली बढ़ाये जाने के निर्देश दिए। उन्होंने परिवहन विभाग की राजस्व वसूली की समीक्षा करते हुए ओवरलोडिंग वाहनों के विरुद्ध कड़ी प्रवर्तन की कार्यवाही करने को कहा है। चैराहों एवं हाईवे पर लगे कैमरा क्रियाशील स्थिति में हो तथा जहां पर कैमरे न लगे हो, वहां पर कैमरो को लगाकर प्रवर्तन की कार्यवाही में तेजी लाये जाने का निर्देश दिया है। उन्होंने ट्रकों के रवन्नों का लगातार निरीक्षण करते रहने का निर्देश दिया है। कहा कि बिना रवन्ना के कोई भी गाड़ी न चलने पाये। इसके साथ ही जहां पर माइनिंग का कार्य किया जा रहा है, वहां सीसीसीटीवी कैमरा निरंतर क्रियाशील रहे। इस अवसर पर जिलाधिकारी प्रयागराज श्री संजय कुमार खत्री, जिलाधिकारी प्रतापगढ़ श्री प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव, जिलाधिकारी कौशाम्बी श्री सुजीत कुमार सहित सभी जनपदों के मुख्य विकास अधिकारीगणों के साथ ही अन्य विभागों के मण्डलीय अधिकारी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment