रहरा पुलिस ने 7 नफर अभियुक्त को किया गिरफ्तार
विकास भारती अमरोहा। रविवार को थाना रहरा द्वारा संज्ञेय अपराध कारित करने की परिकल्पना रखने वाले सात नफर अभियुक्त राजीव कुमार पुत्र चन्द्रपाल सिंह उम्र करीब 21 वर्ष निवासी ग्राम पथरा थाना रहरा, बबलू पुत्र मुरारी लाल उम्र करीब 22 वर्ष निवासी ग्राम पथरा थाना रहरा, फकरुद्दीन पुत्र गुलाल उम्र करीब 40 वर्ष निवासी ग्राम नानई लिसडा थाना रहरा, कमरुद्दीन पुत्र अल्लादिया उम्र करीब 55 वर्ष निवासी ग्राम पतेई खादर थाना रहरा, नरेश पुत्र ठकरी उम्र करीब 44 वर्ष नि0 ग्राम जयतौली थाना रहरा, पुनित पुत्र नरेश उम्र करीब 23 वर्ष नि0 ग्राम जयतौली थाना रहरा व बब्बू पुत्र जगत सिंह उम्र क रीब 47 वर्ष नि0 ग्राम जयतौली थाना रहरा जनपद अमरोहा को धारा 151 सीआरपीसी के तहत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय भेजा गया ।
No comments:
Post a Comment