Sunday, September 17, 2023

लूट व चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले छह अभियुक्त गिरफ्तार

 

मौ वसीम अमरोहा।  थाना रजबपुर पुलिस एवं एसओजी सर्विलांस टीम  द्वारा वाहन चोरों के गिरोह का खुलासा कर डकैती लूट की योजना बना रहे छह अभियुक्त गिरफ्तार किये गये जिनके कब्जे से लूट चोरी की हुई 9 मोटर साईकिल, दो स्कूटी, अवैध तमंचा, चाकू व प्लास, पेचकस, मास्टर चाबी, हथौडा आदि उपकरण बरामद हुए । शनिवार की रात्रि करीब थाना रजबपुर पुलिस एवं एसओजी सर्विलांस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर डैकती व लूट की योजना बना रहे छह अभियुक्तों को जगुवा अण्डरपास के नीचे से गिरफ्तार किया गया जिनके कब्जे से अवैध तमंचा दो जिंदा कारतूस, दो चाकू, प्लास, पेचकस, मास्टर चाबी, हथौडा आदि उपकरण व चोरी की हुई विभिन्न कंपनियों की पांच मोटर साईकिल बरामद हुई । प्रारंभिक पूछताछ से अभियुक्तों की निशादेही पर चोरी कर बाईपास से रजबपुर जाने वाले रास्ते पर खाली पडी दुकानों के पीछे फूंस के नीचे छिपाकर रखी हुई दो स्कूटी व चार अन्य मोटर साईकिल बरामद हुई । अभियुक्तों के कब्जे से कुल लूटी हुई/चोरी की हुई 9 मोटर साईकिल व दो स्कूटी बरामद हुई । गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में अभियुक्तों के विरुद्ध थाना रजबपुर पर संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गई ।

No comments:

KHABREIN UTTAR RADESH KI NEWS PAPER

KHABREIN UTTAR RADESH KI NEWS PAPER

VIDEOS