Friday, June 7, 2024

जगह जगह हो रहा है मिट्टी का भरान, मानकों को ताक मे रखकर उड़ाई जा रही है धज्जियां

 बिजनौर ब्यूरो रिपोर्ट आकिफ हुसैन 
 जनपद बिजनौर में मिट्टी खनन और मिट्टी भरान का कारोबार अवैध रूप से जोरों पर चल रहा है देखा जा रहा है कि नियमों और मानको को ताक पर रखकर खुलेआम मिट्टी का अवैध खनन किया जा रहा है
 सूत्रों के अनुसार खबर है कि मिट्टी खनन करने वाले माफिया इट के भट्टे की आड़ में परमिशन लेकर
 आसपास के प्लाटों में ट्रैक्टर डंपर से अवैध तरीके से मिट्टी भरान करते हैं इस अवैध मिट्टी भरान का स्थानीय लोगों पर बड़ा असर होता है दिन भर उड़ने वाली धूल से लोगों का जीना मुहाल हो गया है ऐसा ही एक भरान नजीबाबाद से द्वारिकेश नगीना रोड पर मिट्टी से भरी हुई ट्रैक्टर डबल टेरा डंपर फर्राटा भरती हुई नजर आई ट्रैक्टर चालक से वार्ता की गई तो ट्रैक्टर चालक ने बताया हमारे मालिक के पास मिट्टी की परमिशन है और मिट्टी खनन व भरान करने वाले ठेकेदार का नाम शुभम बताया रोड पर फर्राटा भर रहे ट्रैक्टर ट्राले मिट्टी से लदे हुए थे और मिट्टी के ऊपर कुछ लोग बैठे हुए थे जिससे दुर्घटना होने के पूरे पूरे आसार नजर आते हैं अगर कोई हादसा होता है तो उसका जिम्मेदार कौन होगा ऐसा ही एक मामला धामपुर रोड टोल टैक्स के निकट RFC रेस्टोरेंट की बगल में देखने को मिला जहां एक आम का बाग मिट्टी से भरा जा रहा था पत्रकारों के संज्ञान में यह मामला आया तो कुछ पत्रकार कवरेज़ के लिए वहां पहुंचे तो पहले ही पत्रकारों की खबर मिलने पर वहां पर ट्रैक्टर से भरान होना बंद हो गया मौके पर आम के हरे भरे पेड़ लगे थे और उन पर आम आ रहे थे कुछ पेड़ो के चारों तरफ होटल की गंदगी डाली जा रही थी पेड़ों की स्थिति यह थी कि वह अब सूखने पर मजबूत थे धीरे-धीरे हरे भरे बाग को नष्ट करने की साजिश रची जा रही है शासन प्रशासन का इस और कोई ध्यान नहीं जबकि नीरज कुमार जादौन अवैध खनन को लेकर बेहद गंभीर 

No comments:

KHABREIN UTTAR RADESH KI NEWS PAPER

KHABREIN UTTAR RADESH KI NEWS PAPER

VIDEOS