रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू
प्रयागराज : पुलिस आयुक्त व अपर पुलिस आयुक्त के निर्देशन में चलाये जा रहे “ऑपरेशन मुस्कान” के क्रम में पुलिस उपायुक्त नगर जोन व सहायक पुलिस आयुक्त झूंसी के पर्यवेक्षण में थाना दारागंज पुलिस टीम द्वारा “ऑपरेशन त्रिनेत्र” के अन्तर्गत लगवाये गये CCTV कैमरों की सहायता से गुमशुदा बालिका को आज दिनांक-02.07.2024 को त्वरित कार्यवाही करते हुये 02 घण्टे के अन्दर परेड ग्राउंड थाना क्षेत्र दारागंज से सकुशल बरामद कर बालिका के परिजनों को सुपुर्द किया गया । गुमशुदा बालिका से मिलकर परिजनो के चेहरे खुशी से खिल उठे तथा उनके द्वारा कमिश्नरेट प्रयागराज पुलिस के सार्थक प्रयासों की भूरि- भूरि प्रशंसा की गयी। घटना का संक्षिप्त विवरण- आवेदक श्री शिव कुमार पुत्र श्री अमरजीत निवासी मिसकरी थाना कौंधियारा जनपद प्रयागराज द्वारा थाना दारागंज पुलिस को सूचना दी गयी कि मैं अपने परिवार के साथ श्री बड़े हनुमान मन्दिर संगम प्रयागराज में दर्शन करने आया था, जहां से मेरी पुत्री उम्र करीब 12 वर्ष आज दिनांक- 02.07.2024 को मन्दिर में अत्यधिक भीड़ होने का कारण खो गयी है तथा काफी खोजने के बाद भी नहीं मिल रही है। इस सूचना पर थाना दारागंज पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये 03 टीमों का गठन किया गया। गुमशुदा बालिका को 02 घण्टे के अन्दर परेड़ ग्राउंड थाना क्षेत्र दारगंज से सकुशल बरामद किया गया। बरामद करने वाली पुलिस टीम- 1.नि0 तुषार दत्त त्यागी, थाना प्रभारी दारागंज कमिश्नरेट प्रयागराज। 2.उ0नि0 पवन कुमार सिंह, उ0नि0 मुलायम सिंह, थाना दारागंज कमिश्नरेट प्रयागराज। 3.हे0का0 भूपेश सिंह थाना दारागंज कमिश्नरेट प्रयागराज। 4.कां0 मनीष यादव, कां0 शिवेन्द्र राठौर, थाना दारागंज कमिश्नरेट प्रयागराज। 5.म0का0 ज्योति तिवारी, म0का0 प्रेमलता, म0का0 वैशाली यादव, थाना दारागंज कमिश्नरेट प्रयागराज।
No comments:
Post a Comment