Wednesday, July 10, 2024

जिलाधिकारी ने उद्यमियों की समस्याओं को सुनकर अधिकारियों को निस्तारित करने के दिये निर्देश...

रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू


कौशाम्बी : जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी द्वारा उदयन सभागार में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ जिला उद्योग बन्धु समिति की बैठक की गई। जिलाधिकारी ने उद्यमियों की समस्याओं को सुनकर सम्बन्धित अधिकारियों को शीघ्र निस्तारित करने के निर्देश दियें। बैठक में उपायुक्त उद्योग ने बताया कि निवेश मित्र पोर्टल पर विगत एक माह में कुल 439 प्रकरण प्राप्त हुए है, जिसमें से 15 प्रकरण विभिन्न विभागों के स्तर पर लम्बित है, जिसमें से आबकारी विभाग के-03, प्रदूषण एवं नियन्त्रण बोर्ड के-06, खाद्य एवं औषधि विभाग के-03 एवं कृषि विभाग के-03 सम्मिलित हैं, जिस पर जिलाधिकारी ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर प्रकरण को शीघ्र निस्तारित करने के निर्देश दिये। बैठक में उपायुक्त उद्योग ने बताया कि पी0एम0ई0जी0पी0 योजना के तहत बैंको द्वारा 02 आवेदन स्वीकृत हो चुकें हैं। इसी प्रकार एम0वाई0एस0वाई0 योजना के तहत 76 लक्ष्य के सापेक्ष 19 तथा ओडी0ओ0पी0 योजनान्तर्गत 21 लक्ष्य के सापेक्ष 02 आवेदन बैंको द्वारा स्वीकृत हो चुके हैं, जिस पर जिलाधिकारी ने अग्रिम आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। बैठक में उपायुक्त उद्योग ने ग्राम-सुल्तानपुर ख्वाजा कड़क में नये औद्योगिक क्षेत्र विकसित किये जाने के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए बताया कि अधिशासी अभियंता उ0प्र0 लघु उद्योग निगम द्वारा दिनांक 13.10.2023 को स्थलीय सर्वे कर आख्या दिया गया है कि भूमि उद्योग स्थापनार्थ तकनीकी एवं वित्तीय दृष्टिकोण से लाभप्रद हैं। अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत दारानगर को एन0ओ0सी0 उपलब्ध कराये जाने के लिए पत्र निर्गत किया गया था, जिस पर ई0ओ0 ने अवगत कराया कि बोर्ड की बैठक के माध्यम से स्वीकृत हो चुका हैं। उपायुक्त उद्योग ने बताया कि प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत लक्ष्य 1200 के सापेक्ष पोर्टल पर कुल 27917 आवेदन प्रत्र प्राप्त हुए हैं। अभी तक ग्राम प्रधान/अधिशसी अधिकारी द्वारा पोर्टल पर 19039 आवेदन पत्र सत्यापित कर ऑनलाइन जिला स्तरीय समिति को प्रेषित किया गया है। जिला स्तरीय समिति द्वारा विभिन्न खण्ड विकास अधिकारियों तथा सम्बन्धित तहसील से प्राप्त रिपेर्ट के आधार पर 4293 आवेदन पत्रां को संस्तुति कर राज्य स्तरीय समिति को प्रेषित किया गया हैं, शेष ग्रामीण क्षेत्र के आवेदन पत्रों के सत्यापन के लिए खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया गया हैं। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 रवि किशोर त्रिवेदी, अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार वर्मा सहित अन्य अधिकारीगण तथा व्यापारीगण-प्रान्तीय महामंत्री रमेश अग्रहरि, जिलाध्यक्ष प्रवेश केसरवानी, नरोत्तमदास, सुधीर केसरवानी, राधेश्याम, मोहित रस्तोगी, पवन केसरवानी एवं  विपिन कुमार उपस्थित रहें।


No comments:

KHABREIN UTTAR RADESH KI NEWS PAPER

KHABREIN UTTAR RADESH KI NEWS PAPER

VIDEOS