Friday, July 19, 2024

प्रमुख सचिव ने वृक्षारोपण की तैयारियों के सम्बंध में की बैठक...

रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू

प्रयागराज : प्रमुख सचिव प्राविधिक शिक्षा, व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता विभाग श्री एम0 देवराज की अध्यक्षता, प्रभारी जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी श्री गौरव कुमार एवं प्रभागीय वनाधिकारी अरविंद कुमार यादव की उपस्थिति में शुक्रवार को विकास भवन के सभागार में कल होने वाले वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम की तैयारियों के सम्बंध में जिला वृक्षारोपण समिति की समीक्षा बैठक आयोजित की गय। बैठक में प्रमुख सचिव ने कल होने वाले वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम हेतु की गयी तैयारियों के सम्बंध में उपस्थित सभी अधिकारियों से उनकी कार्ययोजना के बारे में पूछा। उन्होंने उनके द्वारा वृक्षारोपण हेतु पौध उपलब्धता, चयनित स्थलों, चयनित स्थल की मिट्टी किस प्रकार की है और वहां किस प्रजाति केे पौधों का रोपण करेंगे, अग्रिम मृदा कार्य, प्रत्येक चिन्हित स्थल पर कितने पौधों का रोपण किया जायेगा, वृक्षारोपण के बाद पौधों की देखभाल कैसे होगी आदि के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त करते हुए वृक्षारोपण हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए है। उन्होंने बैठक में उपस्थित सभी सम्बंधित अधिकारियों से लक्ष्य के सापेक्ष पौध उठान की अद्यतन स्थिति की जानकारी प्राप्त करते हुए सभी अधिकारियों को अपने लक्ष्य को शत-प्रतिशत पूर्ण करते हुए अभियान को सफल बनाने के लिए कहा है। प्रमुख सचिव ने बैठक में कहा कि वृक्षारोपण हेतु चयनित स्थल पर उन्हीं प्रजाति के पौधों का रोपण किया जाये, जो वहां पर आसानी से उग सके। उन्होंने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को नहरों की दोनो पटरियों पर जामुन, अर्जुन, सीशम व अन्य ऐसे पौधों का रोपण किए जाने के लिए कहा है, जो वहां आसानी से उग सके। उन्होंने बैठक में मुख्य पशुचिकित्साधिकारी को गौशालाओं में वृक्षारोपण कराये जाने के लिए कहा है, जिससे कि वहां छाया का प्रबंध भी हो सके। उन्होंने उद्यान विभाग, नगर निगम, डीसी मनरेगा से वृक्षारोपण की योजना के बारे में जानकारी लेते हुए व्यापक जनसहभागिता के माध्यम से वृक्षारोपण कराये जाने के लिए निर्देशित किया है। उन्होंने वृक्षारोपण के बाद पौधों को बचाये रखने के लिए ज्यादा से ज्यादा लोगो को उन्हें गोद लिए जाने हेतु प्रेरित किए जाने के लिए कहा है। उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को बच्चों के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा वृक्षारोपण कराते हुए उसकी देखभाल किए जाने के लिए प्रेरित करने व जिन विद्यालयों में पौधरोपण के बाद सर्वाइवल ज्यादा हो, उन्हें पुरस्कृत किए जाने के लिए भी कहा है। बैठक में उन्होंने कल होने वाले वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम के बाद भी जनपद के होटल, हाॅस्पिटल, टोल प्लाजा, मंदिर, मस्जिद, गुरूद्वारा, मेडिकल स्टोर पर लोगो को इस माह उपहार स्वरूप पौधे दिए जाने की व्यवस्था करने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि इससे लोगो के अंदर वृक्षारोपण के प्रति जागरूकता आयेगी और वे इन पौधों को अवश्य रोपित कर उनकी देखभाल करेंगे। उन्होंने वृक्षारोपण के इस महाअभियान को सरकारी कार्य के बजाय सामाजिक सहभागिता के रूप में लेते हुए अधिक से अधिक वृक्षारोपण कराये जाने की अपील की। बैठक में प्रभागीय वनाधिकारी के द्वारा बताया गया कि वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम में जनपद प्रयागराज का लक्ष्य 75 लाख 77 हजार है, जिसमें वन विभाग का पौधरोपण लक्ष्य-22,46,503 व अन्य विभागों का लक्ष्य-53,30,820 है। उन्होंने, मित्रवन, विरासत वृक्ष वाटिका, कुलदेवता वन, बाल पौधरोपण भण्डारा व पेड़ लगाओं-पेड़ बचाओं जनअभियान-2024 के बारे में कहा कि इस बार वृक्षारोपण की हरितिमा अमृत वन पर जिओ टैगिंग के साथ-साथ भारत सरकार के ‘‘एक पेड़ मां के नाम’’ पोर्टल पर भी वृक्षारोपण की सूचना अपलोड़ की जायेगी। उन्होंने उपस्थित सभी अधिकारियों को इस कार्य को विभागीय जिम्मेदारी के रूप में नहीं बल्कि महोत्सव के रूप में मनाते हुए ज्यादा से ज्यादा लोगो को वृक्षारोपण हेतु जागरूक करते हुए वृक्षारोपण कराये जाने के लिए कहा है। प्रभारी जिलाधिकारी गौरव कुमार ने वृक्षारोपण के बारे में सभी विभागोें के द्वारा की गयी तैयारियों से अवगत कराते हुए कहा कि आपके निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करते हुए इस वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम को सफल बनाया जायेगा। उन्होंने कहा कि जनसहभागिता के माध्यम से वृक्षारोपण के बाद उनकी देखभाल व सुरक्षित बनाये रखने का कार्य किया जायेगा। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी भोलानाथ कनौजिया सहित अन्य सभी सम्बंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

No comments:

KHABREIN UTTAR RADESH KI NEWS PAPER

KHABREIN UTTAR RADESH KI NEWS PAPER

VIDEOS