रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू
प्रयागराज : राज्यमंत्री जल शक्ति विभाग उत्तर प्रदेश श्री रामकेश निषाद गुरूवार को सर्किट हाउस के सभागार में नलकूप, नहरों, जल जीवन मिशन, बाढ़ से सम्बंधित अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मा0 राज्यमंत्री जी ने नलकूपों के संचालन की स्थिति के बारे में जानकारी लेते हुए सम्बंधित अधिशाषी अभियंताओं को यांत्रिक एवं विद्युत दोष से खराब नलकूपों को तत्काल ठीक कराये जाने के निर्देश दिए है। मा0 मंत्री जी ने कहा कि इस समय धान की रोपाई का कार्य चल रहा है, ऐसी स्थिति में सभी नलकूप अनिवार्य रूप से क्रियाशील रहे। उन्होंने ई-खसरा तैयार कराने, जिसमें नलकूपों एवं नहरों से सिंचित क्षेत्रों का उल्लेख करते हुए उसे अद्यतन किये जाने का निर्देश दिया है। मा0 मंत्री जी ने नहरों के संचालन की स्थिति के बारे में जानकारी लेते हुए सम्बंधित विभाग के अभियंताओं को रोस्टर के अनुसार नहरों में टेल तक पानी की उपलब्धता बनाये रखने के निर्देश दिए है। जल जीवन मिशन की समीक्षा करते हुए उन्होंने जल जीवन मिशन की परियोजनाओं के प्रगति की जानकारी प्राप्त की व कार्यों को समय से एवं गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गुणवत्ता खराब पाये जाने पर सम्बंधित कार्यदायी संस्था के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराते हुए पेनाल्टी की भी कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। उन्होंने टंकियों के निर्माण एवं कितने ग्रामों में अभी तक पाइप लाइन के माध्यम से पानी की आपूर्ति हो पायी है, इसकी जानकारी लेते हुए कार्य में तेजी लाये जाने का निर्देश दिया है। सम्भावित बाढ़ से निपटने हेतु सिंचाई विभाग के द्वारा की गयी तैयारियों के बारे में जानकारी लेते हुए मा0 मंत्री जी ने स्लूज गेटों को ठीक कराने एवं पम्पों को क्रियाशील स्थिति में बनाये रखने का निर्देश दिए हैं। उन्होंने सिंचाई विभाग का कंट्रोल रूम बनाने एवं जिला प्रशासन से समन्वय बनाते हुए सभी तैयारियां समय से सुनिश्चित किए जाने एवं निरंतर सतर्कता बनाये रखने के निर्देश दिए है। इस अवसर पर सम्बंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment