रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू
प्रयागराज : आज दिब्यांगो ने राशन कार्ड की समस्या को लेकर जिला आपूर्ति कार्यालय खण्ड दो लूकरगंज में धरना प्रदर्शन किया। लोकल लेबल कमेटी, दिव्यांग बंधु एवं महानगर प्रभारी दिब्यांग प्रकोष्ठ लवलेश सिंह के नेतृत्व में सैकड़ो दिब्यांग सप्लाई इंस्पेक्टर राजेंद्र यादव के खिलाब मुर्दाबाद के नारे लगाए। लवलेश सिंह ने दिब्यांगो की समस्या को बताते हुऐ कहा की दिब्यांगो के ऑनलाइन करने के बाद भी राशन कार्ड नही बनाया जा रहा 10/06/2023 जो किया गया ऑनलाइन आज तक राशन कार्ड न बनने के कारण दिब्यांग जन राशन से वंचित है एक महिला शांति देवी ऑफिस के बगल में रहती है 24 साल से उसका अंत्योदय कार्ड नही बना। बहुत से दिब्यांगो के कोई भी कार्ड नही बने। दिव्यांगो ने कहा की अगर एक सप्ताह के अन्दर राशन उपलब्ध नही कराया जायेगा तो सारे दिव्यांग जिलाधिकारी कार्यालय का घेराव करेंगे। धरना स्थल पर अजय कुशवाहा , केदार, सुनील, कंधई लाल, माता प्रसाद, सविता पाल, शांति देवी, रामबाबू, बलदेव, अरुण पाठक, रमेश, रंजीता, रीता, अजय सिंह, काजल देवी, सचिन पाल, अफसार, लाल जी हैदर, आदि लोग उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment