Wednesday, July 24, 2024

हत्या के अभयोग में एक अभियुक्त को थाना करैली पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने किया गिरफ्तार...

रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू

प्रयागराज : थाना करैली पुलिस व SOG जनपदीय, SOG नगर व नगर सर्विलांस की टीम द्वारा थाना स्थानीय के पंजीकृत मु0अ0सं0 132/2024 धारा 103/307/331(3) भा.न्या.सं. में प्रकाश में आये अभियुक्त सचिन पाल पुत्र मनीराम पाल निवासी 194बी/2बी नया पुरवा भावापुर थाना करैली प्रयागराज मूल निवासी ग्राम गिलवट अमीनाबाद थाना अरौल मकनपुर जनपद कानपुर नगर को आज दिनांक 24.07.2024 को थाना करैली गेट के पास से गिरफ्तार किया गया। तथा अभियुक्त की निशादेही पर आला कत्ल 01 लोहे का खलबट्टा, 01 गमछा व 02 मोबाइल फोन बरामद किया गया। नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी। घटना का संक्षिप्त विवरण- वादी मुकदमा सचिन पाल पुत्र मनीराम पाल निवासी 194बी/2बी नया पुरवा भावापुर थाना करैली जनपद प्रयागराज उम्र करीब 30 वर्ष मूल निवासी ग्राम गिलवट अमीनाबाद थाना अरौल मकनपुर जिला कानपुर नगर द्वारा थाना करैली पुलिस को सूचना दी गयी कि अज्ञात अभियुक्तों द्वारा मेरे घर में लूट पाट कर मेरी मां मृतका सुभद्रा पाल की हत्या कर दी गयी है । उक्त सूचना पर थाना करैली में मु0अ0सं0 132/2024 धारा 103/307/331(3) भा.न्या.सं. पंजीकृत किया गया। उक्त घटना के सफल अनावरण हेतु पुलिस उपायुक्त नगर द्वारा कई टीमों का गठन किया गया। पूछताछ का विवरण- उक्त घटना के अनावरण के क्रम में साक्ष्य संकलन से वादी मुकदमा सचिन पाल की भूमिका संदिग्ध प्रतीत हुई । सचिन पाल से घटना के सम्बन्ध में कड़ाई से पूछताछ करने पर बताया कि घटना के दिन मैं खाना खाने के बाद घर पर आराम कर रहा था। मेरे पिताजी काम के सिलसिले में बाहर चले गये थे। हाई कोर्ट के पास हमारी एक फोटो स्टेट की दुकान है और मैं फोटो स्टेट के सादे पेपर का बिजनेस करता हूं, तथा मेरे पिताजी स्टेनोग्राफी का काम करते हैं। जब मैं कमरे में आराम कर रहा था तो मेरा अपनी मां से काम पर जाने की बात को लेकर विवाद हो गया था। इसी विवाद में मैंने कमरे में रखे हुये लोहे के खलबट्टे से मां के सिर पर लगातार कई जोरदार प्रहार किये जिससे मेरी मां गंभीर रूप से घायल होकर गिर गयीं और उनकी मृत्यु हो गयी। मेरा कई लोगों के पास करीब 6.50 लाख रुपये बिजनेस में उधार थे तथा करीब 2.50 लाख रुपये शेयर मार्केट में डूब गये थे, इससे मैं काफी परेशान रहता था। जब मैंने अपनी मां को मार दिया तो मैंने जानबूझकर कमरे का सारा सामान फैला दिया जिससे यह लगे कि लूट करके हत्या की गयी है। इसके बाद मैं हाई कोर्ट के लिए निकल पड़ा तथा घटना में प्रयुक्त लोहे के खलबट्टे को चुपके से ले जाकर झाड़ियों में फेंक दिया। उसके बाद मैंने झूठी घटना दिखाते हुये थाना करैली में जाकर मुकदमा पंजीकृत करवाया था। गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण- सचिन पाल पुत्र मनीराम पाल निवासी 194बी/2बी नया पुरवा भावापुर थाना करैली प्रयागराज मूल निवासी ग्राम गिलवट अमीनाबाद थाना अरौल मकनपुर जनपद कानपुर नगर, उम्र करीब 30 वर्ष। सम्बन्धित अभियोग का विवरण- मु0अ0सं0 132/2024 धारा 103 भा.न्या.सं.थाना करैली कमिश्नरेट प्रयागराज। बरामदगी का विवरण– आला कत्ल 01 लोहे का खलबट्टा, 01 गमछा, 02 मोबाइल फोन गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम- 1. निरीक्षक अमर नाथ राय, थाना प्रभारी करैली कमिश्नरेट प्रयागराज। 2. निरीक्षक अनूप सरोज, प्रभारी जनपदीय एस.ओ.जी. टीम कमिश्नरेट प्रयागराज। 3. उ0नि0 आशीष कुमार चौबे, प्रभारी एस.ओ.जी. नगर टीम कमिश्नरेट प्रयागराज। 4. उ0नि0 बनवारी लाल, थाना करैली कमिश्नरेट प्रयागराज। 5. हे0का0 मनोज कुमार सिंह, हे0का0 विजेन्द्र सिंह, हे0का0 पुष्पेन्द्र सिंह, हे0का0 बन्धन कटियार, हे0का0 अरविन्द,एस.ओ.जी. नगर टीम कमिश्नरेट प्रयागराज। 6. का0 विनोद यादव, का0 अभिषेक पाण्डेय, का0 अंकित सिंह, एस.ओ.जी. नगर टीम कमिश्नरेट प्रयागराज। 7. का0 दीपेन्द्र यादव, का0 विक्रम भदौरिया, थाना करैली कमिश्नरेट प्रयागराज। 8. मु0आ0 चालक संजय सिंह, एस.ओ.जी. नगर टीम कमिश्नरेट प्रयागराज।

No comments:

KHABREIN UTTAR RADESH KI NEWS PAPER

KHABREIN UTTAR RADESH KI NEWS PAPER

VIDEOS