Tuesday, July 9, 2024

आईजी ने थाना कोखराज का निरीक्षण कर, अभिलेखों, बन्दी गृह, महिला हेल्प डेस्क व साइबर हेल्प डेस्क को चेक किया...

रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू

कौशाम्बी : पुलिस महानिरीक्षक प्रयागराज परिक्षेत्र, प्रयागराज प्रेम गौतम द्वारा थाना कोखराज आगमन पर गार्द की सलामी ली गयी तथा थाना कोखराज का निरीक्षण किया गया, जिसमें थाना परिसर की साफ-सफाई एवं थाना कार्यालय के अभिलेखों को अद्यावधिक रखने, शस्त्रागार/मालखाना, स्ट्रांग रुम, बन्दी गृह, महिला हेल्प डेस्क व साइबर हेल्प डेस्क का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। बीट पर नियुक्त उपनिरीक्षक व आरक्षियों के साथ मीटिंग कर बीट पुलिसिंग, विवेचना निस्तारण, अपराध नियंत्रण के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। ग्राम प्रहरी/चौकीदारों से वार्ता कर उनकी समस्याओं को सुना गया तथा साफा व मिष्ठान वितरित किया गया। तद्उपरान्त थाना परिसर में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत वृक्षारोपण कर पर्यावरण को हरा-भरा बनाए रखने का संदेश दिया गया।

No comments:

KHABREIN UTTAR RADESH KI NEWS PAPER

KHABREIN UTTAR RADESH KI NEWS PAPER

VIDEOS