रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू
कौशाम्बी : कृषकों को कृषि एवं कृषि से सम्बन्धित विभिन्न विभागों द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा एवं आत्मा योजना की गवर्निंग बैठक जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी की अध्यक्षता में उदयन सभागार में आहूत की गई है। जिलाधिकारी द्वारा 15 दिवस पूर्व उक्त से सम्बन्धित विभागों-कृषि, उद्यान, मत्स्य, भूमि संरक्षण अधिकारी, लघु सिंचाई, मण्डी, जिला खाद्य एवं विपणन से सम्बन्धित विभाग के अध्यक्षों के साथ बैठक किया गया था जिसमें जिलाधिकारी महोदय द्वारा लक्ष्य एवं पूर्ति के ऑकड़ों की समीक्षा के स्थान पर लाभ प्राप्त करने वाले कृषकों की आय में होने वाले बृद्धि व जीवन शैली में आने वाले बदलाव का मापदण्ड निर्धारित करने एवं प्रत्येक विभाग के योजनाओं की क्षेत्र स्तर पर मॉनीटरिंग किये जाने के निर्देश दिये गये थे किन्तु सम्बन्धित विभागों द्वारा गम्भीरतापूर्वक व निर्धारित मापदण्ड के अनुसार बिन्दुवार आउटकम का ब्योरा नहीं दिये जाने के कारण जिलाधिकारी द्वारा कड़ा रोष व्यक्त करते हुये क्रिया-कलापों में सुधान लाने के निर्देश दिये व पुनः निर्देशित किया गया कि प्रत्येक विभागाध्यक्ष अपने-अपने विभागों में संचालित योजनाओं से लाभान्वित ग्रामों की सूची व कृषकों का विवरण सम्बन्धित विकास खण्ड अधिकारी को अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करें तथा खण्ड विकास अधिकारी को उपरोक्त सूचना के आदान-प्रदान हेतु एक-एक कर्मचारी का दायित्व निर्धारित किया जाये। उप कृषि निदेशक द्वारा अवगत कराया गया कि मृदा स्वास्थ्य कार्ड जारी किये जाने का लक्ष्य वर्तमान वर्ष में 8000 स्वास्थ्य कार्ड वितरण का है जिसे प्रत्येक विकासखण्ड में समान संख्या में वितरित कर कृषकों को लाभान्वित किया जायेगा उक्त के क्रम में जिलाधिकारी द्वारा प्रत्येक विकास खण्ड से 10-10 कृषकों जिनके खेतों से मृदा नमूना लिया गया है उन खेतों में फसल उत्पादन में होने वाले परिवर्तन की मॉनीटरिंग रिपोर्ट अगली बैठक में अनिवार्य रूप से प्रस्तुत किया जाये जिससे यह स्पष्ट हो सके कि योजनाओं का समुचित लाभ कृषकों को प्राप्त हो पा रहा है अथवा नहीं। जिला उद्यान अधिकारी द्वारा केले के उत्पादन एवं प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना से होने वाले लाभ का विवरण समीक्षा बैठक में प्रस्तुत किया जिसके क्रम में जिलाधिकारी द्वारा बैठक में उपस्थित समस्त अधिकारियों पशुपालन, मत्स्य, उद्यान, सहकारिता, कृषि, लघु सिंचाई, अधिशाषी अभियन्ता विद्युत, नहर एवं सिंचाई, भूमि संरक्षण को निर्देशित किया गया कि कृषकों को दिये गये योजना का लाभ, नई तकनीकी के प्रचार-प्रसार का लाभ लाभार्थी व्यवहारिक रूप से कर रहा है अथवा नहीं यदि नई तकनीकी का उपयोग अपने व्यवसाय में कर रहा है तो उससे लाभार्थी कृषको को कितना लाभ हुआ तथा उसकी आर्थिक दशा में कितना सुधार आया। उक्त सन्दर्भो पर आगामी बैठक पर समस्त विभागों की प्रगति आख्या जिलाधिकारी महोदय द्वारा उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये गये। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, उप कृषि निदेशक, सहा0 अभियन्ता लघु सिंचाई, खण्ड विकास अधिकारी, मत्स्य अधिकारी, ए0आर0 कोऑपरेटिव, समन्वयक कृषि विज्ञान केन्द्र एवं प्रगतिशील कृषकगण एवं अधिकारी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment