Friday, July 19, 2024

पीएम स्वनिधि योजना के तहत नगर पंचायत सराय अकिल ने देश भर में प्राप्त किया प्रथम स्थान...

रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू

कौशाम्बी : आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय, भारत सरकार में प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के अन्तर्गत “स्वनिधि से सम्वृद्धि योजना” में पूरे भारत वर्ष की नगर पंचायतों में जनपद कौशाम्बी की नगर पंचायत-सराय अकिल का चयन किया गया हैं। केन्द्रीय मंत्री, आवास एवं शहरी मंत्रालय भारत सरकार मनोहर लाल खट्टर द्वारा नई, दिल्ली स्थित इंडियन हैबिटैट सेन्टर में आयोजित समारोह में पुरस्कार वितरण किया गया, जनपद की ओर से शहर मिशन प्रबन्धक श्री कॉमरान अहमद ने केन्द्रीय मंत्री से पुरस्कार (शील्ड) प्राप्त किया। कॉमरान अहमद द्वारा आज पुरस्कार (शील्ड) को जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी एवं अपर जिलाधिकारी अरूण कुमार गोंड व अपर जिलाधिकारी (न्यायिक)/परियोजना अधिकारी डूंडा प्रबुद्ध सिंह को पुरस्कार (शील्ड) सौंपा गया। इस योजना का संचालन जनपद में जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूंडा) विभाग द्वारा किया जाता हैं। इस योजना में रेहढ़ी/पटरी दुकानदार को रू0-10 हजार का ऋण दिया जाता है, जिसको जमा करने के उपरान्त उसे रू0-20 हजार का ऋण दिया जाता है व उसके पश्चात रू0-50 हजार का ऋण बैंक द्वारा दिया जाता हैं, जिससे वे अपने रोजगार को और बढ़ा सकें। ऋण प्राप्त लाभार्थी की स्वनिधि से सम्वृद्धि के अन्तर्गत प्रोफाइलिंग करायी जाती हैं, जिससे उन्हें एवं उनके परिवार को भारत सरकार की 08 जन-कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित किया जाता है।

No comments:

KHABREIN UTTAR RADESH KI NEWS PAPER

KHABREIN UTTAR RADESH KI NEWS PAPER

VIDEOS