रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू
प्रयागराज : महाकुम्भ-2025 के सकुशल एवं निर्विध्न आयोजन के दृष्टिगत आज यातायात परामर्शदायी समिति द्वारा यातायात एवं मूवमेंट की सुदृढ़ एवं व्यवस्थित कार्ययोजना विकसित किये जाने के सम्बन्ध में त्रिवेणी सभागार पुलिस लाइन्स में गोष्ठी की गयी। गोष्ठी के पश्चात् नैनी घाट, अरैल घाट, रेलवे जंक्शन नैनी, रेलवे जंक्शन छिवकी, लेप्रोसी चौराहा, नवप्रयाग पार्किंग, ओमेक्स पार्किंग, सरस्वती हाईटेक सिटी पार्किंग का संयुक्त भ्रमण किया गया। गोष्ठी/भ्रमण के दौरान अपर पुलिस महानिदेशक जोन प्रयागराज, पुलिस आयुक्त प्रयागराज, मण्डलायुक्त प्रयागराज, पुलिस महानिरीक्षक परिक्षेत्र प्रयागराज, अपर पुलिस आयुक्त प्रयागराज, मेलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेला, पुलिस अधीक्षक रेलवे प्रयागराज व अन्य पुलिस/प्रशासनिक/रेलवे के अधिकारीगण मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment