Saturday, September 14, 2024

जिलाधिकारी के निर्देशन में अधिकारियों ने 90 आंगनबाड़ी केन्द्रों का किया निरीक्षण...

रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू


कौशाम्बी : जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में जनपद स्तरीय 30 अधिकारियों द्वारा 90 आंगनबाड़ी केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया गया। जांच अधिकारियों ने जिलाधिकारी को प्रेषित अपनी रिपोर्ट में अवगत कराया कि निरीक्षण के दौरान 30 आंगनबाड़ी केन्द्र बंद पाये गये एवं 15 आंगनबाड़ी केन्द्र निजी भवनों में चलते हुए पाये गये। निरीक्षण के दौरान अलवारा आंगनबाड़ी केन्द्र में अच्छी सुविधाएं पायी गयी, जिसमें 40 बच्चे उपस्थित थे। इसी तरह पभोषा आंगनबाड़ी केन्द्र, कटरी आंगनबाड़ी केन्द्र ठीक पाये गये। निरीक्षण में पोषण टैªकर, बच्चों की उपस्थिति, आंगनबाड़ी में अनुमन्य व्यवस्थाओं की जांच की गयी। जिलाधिकारी ने आंगनबाड़ी केन्द्रों में अनुमन्य व्यवस्थायें न पाये जाने तथा आंगनबाड़ी केन्द्रों के बंद होने व निजी भवनों में आंगनबाड़ी केन्द्रों के संचालन पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए जिला कार्यक्रम अधिकारी एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी को कठोर चेतावनी जारी करते हुए स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को लगातार निरीक्षण करते रहने के लिए निर्देशित किया है। कहा कि यदि भविष्य में आंगनबाड़ी केन्द्रों के निरीक्षण में ऐसी पुनरावृत्ति पायी गयी, तो आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की सेवा समाप्ति की कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने बाल विकास परियोजना अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि कोई भी आंगनबाड़ी केन्द्र निजी भवनों में चलते हुए न पाये जाये। उन्हें पास के प्राथमिक विद्यालयों में शिफ्ट किया जाये।

No comments:

KHABREIN UTTAR RADESH KI NEWS PAPER

KHABREIN UTTAR RADESH KI NEWS PAPER

VIDEOS