रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू
कौशाम्बी : जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी के द्वारा शनिवार को राजरानी देवी इण्टर कालेज-भगवतपुर कटनी, आंगनबाड़ी केन्द्र भगवतपुर, प्राथमिक विद्यालय भगवतपुर, आयुष्मान आरोग्य मंदिर-भगवतपुर, बालू भण्डारण ग्राम कटरी, तहसील मंझनपुर का औचक निरीक्षण करते हुए आंगनबाड़ी केन्द्र व प्राथमिक विद्यालय व कालेज में बच्चों व शिक्षकों की उपस्थिति के सम्बंध में जानकारी ली। उन्होंने बच्चों से बातचीत करते हुए पढ़ाये जाने वाले विषयों के बारे में पूछा। जिलाधिकारी ने आंगनबाड़ी केन्द्र, प्राथमिक विद्यालय व कालेज में साफ-सफाई सहित अन्य सभी आवश्यक व्यवस्थाये चुस्त-दूरूस्त बनाये रखने के निर्देश दिए है। उन्होंने डम्प बालू भण्डारण ग्राम कटरी का निरीक्षण करते हुए वहां पर बालू भण्डारण की जानकारी ली तथा चेक किया कि निर्धारित मात्रा से ज्यादा तो बालू का भण्डारण नहीं किया गया है। इसके साथ ही उन्होंने स्वीकृत पट्टे के निर्धारित समय के बारे में भी जानकारी लेते हुए बालू का रेट भी जाना। जिलाधिकारी ने आयुष्मान आरोग्य मंदिर-भगवतपुर का निरीक्षण करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
No comments:
Post a Comment