Friday, September 27, 2024

जिलाधिकारी ने जिला स्तरीय सलाहकार एवं समीक्षा समिति (बैंकर्स) की बैठक की...

रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू


प्रयागराज : जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार माँदड़ की अध्यक्षता में जिला स्तरीय सलाहकार एवं समीक्षा समिति (बैंकर्स) की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने बैठक में उपस्थित विभिन्न बैंको के प्रतिनिधियों को सरकार की योजनाओं से संबंधित पत्रावलियों का नियमानुसार शीघ्रता के साथ निस्तारण करने के निर्देश दिए है। जिलाधिकारी ने सभी बैंकों को निर्देश दिया कि प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना एवं सरकार द्वारा प्रायोजित अन्य योजनाओ के अन्तर्गत अधिक से अधिक पात्र लोगो को चिन्हित कर उन्हें ऋण वितरण करने का निर्देश दिया। उन्होंने सभी बैंकों को लम्बित आवेदनों के निस्तारण करने के निर्देश दिये। उन्होंने सरकार की योजनाओं में रूचि न लेने वाले बैंको के प्रतिनिधियों को चेतावनी देते हुए कहा कि बैंक सरकार द्वारा प्रायोजित योजना में बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले और पात्र लोगो का चयन करते हुए उन्हें योजना से लाभान्वित करें, नहीं तो सम्बंधित के विरूद्ध कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी। जिलाधिकारी ने सभी बैंकों के सीडी रेशियों की बैंकवार विस्तृत समीक्षा करते हुए 50 प्रतिशत से कम सीडी रेशियों वाले बैंकों के जिला समन्वयकों से नाराजगी व्यक्त करते हुए लक्ष्यों के अनुरूप कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि प्राथमिक क्षेत्र को सभी बैंक समय पर ऋण वितरण कर सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाने में सक्रियता से कार्य करें। जिलाधिकारी ने जिले के विकास के लिए प्राथमिक क्षेत्र में ऋण वितरित कर विकास में सहभागी बनने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ अंतिम पायदान तक पहुंचेगा, तो कृषि संबंधित ऋण में अधिक से अधिक लोग लाभान्वित हो सकेंगे। जिलाधिकारी ने ग्राम पंचायतों में चौपाल लगाकर लोगो को योजनाओं के बारे में जानकारी दिए जाने के लिए कहा है। उन्होंने सभी बैंकर्स से कहा कि कृषि, रिटेल, सूक्ष्म लघु उद्योग एवं मध्यम उद्योग के क्षेत्र में अधिक से अधिक ऋण स्वीकृत करें, जिससे कि जिले का सीडी रेशियों औसत सीडी रेशियों के बराबर में लाया जा सके। उन्होंने अधिक से अधिक किसानों को केसीसी व फसली बीमा से लाभान्वित कराये जाने के लिए कहा है। उन्होंने जिले के सभी बैंकों को निर्देश दिया कि जो भी निर्देश इस बैठक में दिया गया, उन निर्देशों का पालन सभी बैंक सुनिश्चित करें ताकि जिले के विकास में और गति लाया जा सके। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार, एलडीएम मणि प्रकाश सिंह, सम्बंधित विभागों के अधिकारीगण, बैंकों के प्रतिनिधि व अन्य संबंधित लोग उपस्थित रहे।

No comments:

KHABREIN UTTAR RADESH KI NEWS PAPER

KHABREIN UTTAR RADESH KI NEWS PAPER

VIDEOS