Wednesday, September 25, 2024

जिलाधिकारी ने मेडिकल कॉलेज के क्लीनिकल स्टैबलिशमेन्ट के सम्बन्ध में की बैठक...

रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू


कौशाम्बी : जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी ने कार्यालय कक्ष में मेडिकल कॉलेज के क्लीनिकल स्टैबलिशमेन्ट के सम्बन्ध में मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य श्री एच0के0 सिंह एवं मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 संजय कुमार एवं कोषाधिकारी रवीन्द्र प्रताप सिंह के साथ बैठक की। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा मेडिकल कॉलेज की तैयारियों के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त करने पर मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य द्वारा बताया गया कि प्रथम बैच में 100 छात्रों का प्रवेश होना है। 15 प्रतिशत छात्र ऑल इण्डिया कोटे से एवं 85 प्रतिशत सीट उ0प्र0 कोटे से भरी जानी हैं। अभी तक 10 एमबीबीएस छात्र कॉलेज में ऑल इण्डिया कोटे से प्रवेश ले चुके हैं। उन्हांने निर्देशित करते हुए कहा कि बैच प्रारम्भ होने से पहले लैब में एमबीबीएस छात्रों की पढ़ाई सम्बन्धी सभी आवश्यक तैयारियॉ पूर्ण होनी चाहिये।जिलाधिकारी ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रां के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त करते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि सभी सीएचसी एवं पीएचसी में डॉक्टर रात्रि में उपस्थित रहकर मरीजों की देख-भाल कर उनका सही उपचार करें, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी।

No comments:

KHABREIN UTTAR RADESH KI NEWS PAPER

KHABREIN UTTAR RADESH KI NEWS PAPER

VIDEOS