Friday, September 13, 2024

विधिक साक्षरता एवं सामाजिक सहायता कार्यक्रम का किया गया आयोजन...

रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू


प्रयागराज : महिला क्लब माननीय उच्च न्यायालय, इलाहाबाद, उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के सहयोग व माननीय जनपद न्यायाधीश / अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, प्रयागराज श्री संतोष राय के निर्देशानुसार ग्राम बांका जलालपुर, मऊआइमा, तहसील सोरांव, प्रयागराज में विधिक साक्षरता एवं सामाजिक सहायता कार्यक्रम आयोजित किया गया। विधिक साक्षरता एवं जागरूकता कार्यक्रम श्री संजय सिंह, सदस्य सचिव, उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशन में शुभारम्भ किया गया, जिसमें महिला क्लब, उच्च न्यायालय, इलाहाबाद की सदस्यगण, अधिकारीगण निश्चल शुक्ला, उपसचिव एवं श्री शेषानंद तिवारी, निजी सचिव उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, उपजिलाधिकारी, सोरांव, जिला प्रोबेशन अधिकारी व अन्य प्रशासनिक अधिकारी, पैनल अधिवक्ता, पराविधिक स्वयं सेवक, कर्मचारीगण व आम जनता उपस्थित रही।
कार्यक्रम में विशेष कार्यधिकारी, सालसा, सुरजन सिंह, विशेष कार्याधिकारी, प्राधिकरण उपस्थित आम जनमानस को कार्यकम के उद्देश्य व विभिन्न विभागों से आम जनमानस को मिलने वाले लाभ के बारे में बताया गया। दिनेश कुमार गौतम, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, प्रयागराज द्वारा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संचालित योजनाओं, महिला के अधिकारों व सुलह-समझौते के आधार पर निस्तारित होने वाले वादों के बारे में बताया गया। जिला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा अपने विभाग द्वारा चलायी जा रही योजनाओं के बारे में आमजनमानस को अवगत कराया गया। विधिक साक्षरता एवं सामाजिक सहायता कार्यकम मे महिला क्लब, माननीय उच्च न्यायालय, इलाहाबाद से वन्दना गुप्ता, निधि बिरला, आभा तिवारी, अश्मिता राय व सारिका द्वारा उपस्थित पुरुष, महिला, बच्चो को कपडे व अन्य सामग्री वितरित की गयी। जिला 
जिला आपूर्ति विभाग को राशन कार्ड के कुल 8 आवेदन प्राप्त हुए जिनमें जिला आपूर्ति विभाग अधिकारी श्री नवीन तिवारी द्वारा सभी 8 का निस्तारण किया गया। ज्योत्सना त्रिपाठी उपपरिविक्षा अधिकारी द्वारा कार्यक्रम में 09 पेन्शन सम्बन्धित प्रार्थना पत्रां का निराकरण करते हुए समस्त 09 लोगो की पेन्शन तत्काल लागू करायी गयी। चिकित्सा विभाग द्वारा उपस्थित समस्त जनमानस का नि-शुल्क परीक्षण किया गया। जनरल फिजिशियन, बाल रोग विशेषज्ञ, नेत्र विशेषज्ञ, महिला रोग विशेषज्ञ दन्त रोग विशेषज्ञ द्वारा सभी लोगों को निःशुल्क परीक्षण कर उन्हे दवा वितरित की गयी। लगभग 300 से ज्यादा आमजनमानस द्वारा चिकित्सीय शिविर का लाभ लिया गया। जिला खाघ एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग द्वारा उपस्थित जनमानस को 15 दिवसीय फल एवं सब्जी प्रसस्करण के प्रशिक्षण कार्यक्रम व एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स एवं एकमासीय बेकरी एवं कन्फेशनरी, कुकरी कोर्स के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया एवं प्रशिक्षण हेतु फार्म विवरित किये गये। कार्यक्रम का संचालन ऋतन्धरा मिश्रा द्वारा किया गया। यह जानकारी दिनेश कुमार गौतम, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, प्रयागराज द्वारा प्रदान की गयी।

No comments:

KHABREIN UTTAR RADESH KI NEWS PAPER

KHABREIN UTTAR RADESH KI NEWS PAPER

VIDEOS