रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू
प्रयागराज : जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने शुक्रवार को टीबी हाॅस्पिटल तेलियरगंज में नवनिर्मित प्राइवेट वार्ड, जार्जटाउन, कम्पनी गार्डेन, भारत स्काउट गाइड के पास शहरी क्षेत्र के अन्तर्गत निर्बाध विद्युत आपूर्ति हेतु ओवरलोड ट्रांसफार्मरों की क्षमता वृद्धि कर लगाये गये नए ट्रांसफार्मरों का टीपीआई के सम्बंधित अधिकारियों के साथ औचक निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने सबसे पहले टीबी हाॅस्पिटल तेलियरगंज में गम्भीर रोगियों के इलाज के लिए नवनिर्मित प्राइवेट वार्ड का निरीक्षण करते हुए उन्होंने सभी पांच प्राइवेट वार्डों, चेंजिंग रूम, डाॅक्टर रूम, नर्स ड्यूटी रूम, किचन, बाथरूम, लाॅबी, बरामदे व वहां पर लगाये गये दरवाजें, खिड़की, काउंटर टेबल, सेगरीगेशन व वहां पर लगाये गये विद्युत उपकरणों को देखा और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कार्यदायी संस्था यूपीपीसीएल के सम्बंधित अधिकारियों को अधूरे कार्यों को जल्द से जल्द पूर्ण कराकर हैण्डओवर की कार्यवाही करने के लिए कहा है। उन्होंने टीपीआई व क्वालिटी टेस्ट के रिपोर्ट को उनके सम्मुख प्रस्तुत करने के लिए कहा है। इसके उपरांत जिलाधिकारी ने चिन्हित किए गए 42 अतिभारित ट्रांसफार्मरों, जिनकी क्षमता वृद्धिकर 250 केवीए किया गया है एवं 22 ट्रांसफार्मर जिनकी क्षमता वृद्धि कर 400 केवीए किया गया है, के निरीक्षण के दृष्टिगत जार्जटाउन, कम्पनी गार्डेन, भारत स्काउट गाइड के पास लगाये गये उच्चीकृत ट्रांसफार्मरों का निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण के समय उपस्थित अधिशाषी अभियंता मेला से प्रत्येक ट्रांसफार्मर की लागत व अन्य जानकारी प्राप्त की। उन्होंने टीपीआई के सम्बंधित अधिकारियों के द्वारा कौन-कौन से टेस्ट किए गए है और उनकी रिपोर्ट मानक के अनुरूप है या नहीं, की जानकारी प्राप्त करते हुए टेस्ट रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए कहा हैै। इस अवसर पर सम्बंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment