रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू
प्रयागराज : जनपद न्यायाधीश/ अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण संतोष राय के निर्देशानुसार गुरुवार को विधि विभाग यूनाइटेड विधि विश्वविद्यालय झलवा, प्रयागराज में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन दिनेश कुमार गौतम,सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, प्रयागराज की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। विधिक साक्षरता एवं जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत यूनाइटेड विधि विश्वविद्यालय में लीगल एड क्लीनिक का उद्घाटन करते हुए श्री दिनेश कुमार गौतम सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा लीगल एड की उपयोगिता के बारे में समस्त छात्र-छात्राओं को बताया गया व उसके प्रचार प्रसार हेतु प्रेरित किया गया। सभागार में आयोजित कार्यक्रम के तहत सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रयागराज द्वारा आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत दिनांकित 14. 12.2024 के बारे में उपस्थित छात्राओं को बताते हुए सुलह समझौते के आधार पर निस्तारित होने वाले वादों के बारे में बताते हुए मध्यस्थता केंद्र की उपयोगिता व अन्य प्रकार के वादों के सुलभ निस्तारण हेतु जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की उपयोगिताओं के बारे में अवगत कराया गया। इस अवसर पर डॉक्टर रोशनी श्रीवास्तव, यशी त्रिपाठी, श्रवण दुबे वह अन्य विधि संकाय के प्राचार्य उपस्थित रहे। यह जानकारी दिनेश कुमार गौतम सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रयागराज द्वारा प्रदान की गई।
No comments:
Post a Comment