Saturday, September 28, 2024

इन्क्युवेशन सेंटर का निर्माण कार्य जल्द पूर्ण कराकर दीवाली तक हैण्डओवर करें- जिलाधिकारी...

रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू


कौशाम्बी :  जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी द्वारा आज उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज-कानपुर रेल सेक्शन के किमी0 872/13-15 शुजातपुर रेलवे स्टेशन के निकट रेलवे सम्पार संख्या 15सी पर 02 लेन रेल उपरिगामी सेतु का निरीक्षण किया गया। सेतु निगम के परियोजना प्रबन्धक द्वारा जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि पहुॅच मार्ग आदि का कार्य सेतु निगम द्वारा तथा मुख्य सेतु (रेलवे पोर्शन) का निर्माण कार्य रेलवे विभाग द्वारा कराया जा रहा है, जिसमें पहुॅच मार्ग आदि कार्य की भौतिक प्रगति 73 प्रतिशत तथा रेलवे विभाग की भौतिक प्रगति 45 प्रतिशत प्राप्त की जा चुकी है। इसके साथ ही यह भी अवगत कराया गया कि मुख्य सेतु (रेलवे पोर्शन) का कार्य पूर्ण होने के उपरान्त पहुॅच मार्ग आदि का कार्य पूर्ण करने में 02 माह का समय लगेंगा। जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि रेलवे विभाग से समन्वय स्थापित करते हुए परियोजना को लक्षित समय में पूर्ण करना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी द्वारा उद्यान विभाग के निर्माणाधीन इन्क्युवेशन सेंटर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने उद्यान विभाग एवं कार्यदायी संस्था को आपसी समन्वय बनाकर कार्य को जल्द से जल्द पूर्ण कराये जाने के निर्देश दियें। उन्होंने कहा कि जो मशीन यहॉ पर लगनी है, उन्हें जल्द से जल्द मगवा कर स्थापित कराया जाय। उन्होंने कहा कि दीपावली से पहले निर्माण कार्य को पूर्ण कराकर इकाई को हैण्डओवर कर क्रियाशील किया जाय।

No comments:

KHABREIN UTTAR RADESH KI NEWS PAPER

KHABREIN UTTAR RADESH KI NEWS PAPER

VIDEOS