रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू
प्रयागराज : राष्ट्रीय सामाजिक संगठन एंटी क्राइम एंटी करप्शन द्वारा आज कमला नेहरू इलेक्ट्रो होम्योपैथिक मेडिकल इंस्टिट्यूट रामबाग, प्रयागराज के प्रांगण में मासिक समीक्षा बैठक एवं जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ प्रमोद कुमार शुक्ला जी ने किया।मुख्य अतिथि यातायात पुलिस निरीक्षक पवन कुमार पाण्डेय रहे तथा उन्हानें यातायात संबंधित जन जागरूकता के विषय में जानकारी प्रदान किया एवं हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अवधेश कुमार निषाद ने बताया कि आज का युवा दिग्भ्रमित न हो राष्ट्र के निर्माण में हर युवा अपनी भूमिका सुनिश्चित करे। उन्होंने बताया कि ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से समय-समय पर उन्हें संगठनों के द्वारा जागृत करते रहना है। राष्ट्रीय अध्यक्ष अवधेश कुमार निषाद ने प्रदेश अध्यक्ष डॉ श्यामदेव के किए गए संगठनात्मक योगदान के लिए उन्हें प्रोन्नति कर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष का दायित्व दिया, वरिष्ठ समाज सेवी मनोज श्रीवास्तव को राष्ट्रीय महासचिव पद से मनोनीत कर सम्मानित किया गया, प्रयागराज मण्डल प्रभारी मो० तहसीन अहमद को एक नई जिम्मेदारी देते हुए मिर्जापुर मण्डल का प्रभारी नियुक्त किया गया। नवनियुक्त राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ श्याम देव ने कहा कि हम सभी को अपने-अपने क्षेत्र में विभिन्न जन जागरूकता के माध्यम से लोगों को जागरूक करना होगा। मिशन शक्ति प्रभारी जूही श्रीवास्तव ने कहा कि महिलाओं को जनजागरुकत के माध्यम से राष्ट्र के निर्माण में अपनी भूमिका निभानी ही होगी। कार्यक्रम में मुख्य रूप से मुख्य संरक्षक डा० प्रमोद शुक्ला,राष्ट्रीय अध्यक्ष अवधेश कुमार निषाद, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ श्याम देव, मण्डल अध्यक्ष एवं मिशन शक्ति उत्तर प्रदेश जूही श्रीवास्तव, मंडल उपाध्यक्ष दिदीश, जिला सचिव जितेंद्र कुशवाहा, महानगर अध्यक्ष समीर जैन, मोहम्मद तहसीन जी, रत्नेश जायसवाल, अंजनी बिंद, राकेश कुमार, शिवा मौर्या, उस्मान, सफीकुर रहमान, पवन कुमार सोनकर, इस्माइल तथा प्रमुख पदाधिकारियों सहित महिला मण्डल से सुनीता पाल, मंजू गौतम, मीना केसरवानी, कविता चौरसिया, रश्मि जायसवाल, जोनिशा गुप्ता, प्रतिभा चौरसिया, हेमलता, माजदा आदि एवं प्रयागराज मण्डल के सभी सदस्य उपस्थित रहे। सभी लोगों का धन्यवाद अंजनी कुमार बिंद ने ज्ञापित किया।
No comments:
Post a Comment