Monday, September 30, 2024

एडीजी ने महाकुम्भ मेला क्षेत्र में यात्रियों एवं श्रृद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में समीक्षा बैठक की...

रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू


प्रयागराज : महाकुम्भ मेला के सकुशल एवं निर्विघ्न आयोजन के दृष्टिगत भीड़ नियंत्रण, यातायात एवं मूवमेंट की सुदृढ़ एवं व्यवस्थित कार्ययोजना विकसित किये जाने व महाकुम्भ मेला क्षेत्र में यात्रियों एवं श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था व रेलवे स्टेशनों का “आंतरिक एवं बाह्य मूवमेंट प्रारम्भिक सुरक्षा प्लान” के संबंध में त्रिवेणी सभागार, रिजर्व पुलिस लाइन्स प्रयागराज में समीक्षा बैठक की गयी। जिसमें- 1-मेला क्षेत्र में तीर्थयात्रियों, श्रद्धालुओं एवं आगन्तुकों के सुगम आवागमन हेतु यातायात व्यवस्था के सम्बन्ध में। 2-झूंसी एवं नैनी साइड रिंग रोड के ट्रैफिक प्लान, शटल बस मूवमेन्ट, ई-रिक्शा मूवमेन्ट प्लान की कार्ययोजना के सम्बन्ध में। 3-महाकुम्भ मेला/कमिश्नरेट प्रयागराज क्षेत्र हेतु प्रारम्भिक सुरक्षा प्लान एवं कन्टीजेन्सी स्कीम तथा किसी आपदा के समय राहत एवं बचाव कार्य के सम्बन्ध में। 4-होल्डिंग एरिया के सत्यापन, पार्किंग एरिया के चिन्हांकन की स्थिति, श्रद्धालुओं के आने एवं वापस जाने के लिए अलग-अलग मार्ग तथा भीड़ बढ़ने की स्थिति में पूर्व निर्धारित होल्डिंग एरिया में ले जाने के सम्बन्ध में बृहद समीक्षा की गयी। समीक्षा के दौरान पुलिस आयुक्त प्रयागराज द्वारा प्रतिदिन कार्ययोजनाओं की प्रगति का मूल्यांकन करने एवं कार्यस्थल का भौतिक निरीक्षण करने हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। समीक्षा गोष्ठी में अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज जोन, पुलिस आयुक्त प्रयागराज, मण्डलायुक्त प्रयागराज, पुलिस महानिरीक्षक प्रयागराज परिक्षेत्र, अपर पुलिस आयुक्त प्रयागराज, पुलिस उपमहानिरीक्षक रेलवे, जिलाधिकारी प्रयागराज, मेलाधिकारी, उपाध्यक्ष प्रयागराज विकास प्राधिकरण, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेला, पुलिस उपायुक्त यमुनानगर/नगर/यातायात/मुख्यालय, अपर मण्डल रेल प्रबन्धक उ0म0रे0, क्षेत्रीय प्रबन्धक उ0प्र0राज्य सड़क परिवहन निगम प्रयागराज, सेना, NDRF के अधिकारीगण व अन्य वरिष्ठ पुलिस/प्रशासनिक अधिकारीगण उपस्थित रहे।

No comments:

KHABREIN UTTAR RADESH KI NEWS PAPER

KHABREIN UTTAR RADESH KI NEWS PAPER

VIDEOS