रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू
कौशाम्बी : जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट स्थित उदयन सभागार में प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के अन्तर्गत आवास प्लस सर्वेक्षण-2024 के सम्बन्ध में सर्वेक्षणकर्ताओं के साथ कार्यशाला आयोजित की गई।कार्यशाला में जिलाधिकारी ने समस्त सर्वेक्षणकर्ताओं को निर्देशित किया कि सभी सर्वेयर अपनी तैनाती की ग्राम पंचायतों एवं मजरों में घर-घर जाकर सर्वे करेंगे, जिससे किसी भी दशा में कोई पात्र लाभार्थी छूटने न पाये। किसी के दबाव में आकर अपात्र लाभार्थियों का चयन न किया जाय। सत्यापन समाप्त होने से पहले पात्रता/अपात्रता के सम्बन्ध में अगली बैठक मे लाभार्थीवार समीक्षा की जायेंगी एवं पूर्ण निष्ठा एवं ईमानदारी से सर्वे का कार्य किया जाय। उन्होंने कहा कि यदि किसी अन्य के द्वारा धनराशि ली जाने की सूचना या शिकायत प्राप्त होती है तो तत्काल जांच कर आवश्यक कार्यवाही करते हुए खण्ड विकास अधिकारी एवं उच्च स्तर पर सूचित किया जय। गाइडलाइन के अनुसार ऐसे परिवार जो आवासविहीन हैं अथवा उनके पास कच्ची दीवार पर कच्ची छत, घास-फूस की झोपड़ी है, को प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के अन्तर्गत आवास उपलब्ध कराया जाता है। अन्य प्रकार के शेष परिवारों में से दिये गये 10 पैरामीटरों में से किसी एक को भी पूरा करने वाला परिवार स्वतः ही बाहर हो जाता है जैसे-मोटरयुक्त तिपहिया/चौपहिया वाहन, मशीनीकृत तिपहिया/चौपहिया कृषि उपकरण, 50,000 रु0 अथवा इससे अधिक ऋण सीमा वाले किसान क्रेडिट कार्ड धारक, ऐसे परिवार जिनका कोई सदस्य सरकारी कर्मचारी हो, सरकार के पास पंजीकृत गैर-कृषि उद्यम वाले परिवार, वे परिवार जिनका कोई सदस्य 15,000 रु0 से अधिक प्रतिमाह कमा रहा हो, आयकर देने वाले परिवार, व्यवसाय कर देने वाले परिवार, वे परिवार जिनके पास 2.5 एकड़ या इससे अधिक सिंचित भूमि हो, वे परिवार एवं जिनके पास 05 एकड़ या इससे अधिक असिंचित भूमि हो। कार्यशाला में मुख्य विकास अधिकारी श्री अजीत कुमार श्रीवास्तव ने निर्देशित करते हुए कहा कि सर्वे के कार्य को सभी सर्वेयर संवेदनशीलता के साथ करें। ग्राम पंचायतों में लाउडस्पीकर लगवाकर सर्वे के सम्बन्ध में प्रचार-प्रसार किया जाय, जिससे अधिक से अधिक लोगों को सर्वे के सम्बन्ध में जानकारी हो। ग्राम पंचायतों में सर्वे के दौरान ग्राम प्रधान, भूतपूर्व प्रधान, बी0डी0सी0 आदि गणमान्य नागरिकों का भी सहयोग लिया जाय। 05 साल इसी से आवास दिया जाना है। इसलिए डोर टू डोर सर्वे करना है। सभी ग्राम पंचायत सचिव ग्राम पंचायत भवन में बैनर, होर्डिंग एवं 03 स्थलों पर वॉलराइटिंग करा लें, जिससे लोगों को पात्रता/अपात्रता के बिन्दुओं के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त हो सकें। इस अवसर पर उपायुक्त (स्वतः रोजगार)/जिला विकास अधिकारी सुखराज बन्धु, उपायुक्त (स्वतः रोजगार) मनोज कुमार वर्मा, परियोजना निदेशक नवीन कुमार गुप्ता, जिला ग्राम्य विकास अभिकरण एवं समस्त खण्ड विकास अधिकारीगण उपस्थित रहें।
No comments:
Post a Comment