रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू
कौशाम्बी : जनपद के चायल तहसील अंतगर्त महमूदपुर मनौरी नई बस्ती से निकाली रामदल शोभायात्रा। यह शोभायात्रा नई बस्ती से होते हुए रामलीला मैदान तक जाएगी। शोभायात्रा में प्रमुख रूप से शामिल मेला अध्यक्ष कुबेर चन्द्र केशरवानी, मेला अध्यक्ष दीपू केशरवानी, मनोज केशरवानी उर्फ पटेल, शंभू लाल केशरवानी, पूर्व प्रधान एवं पूर्व मेला समिति अध्यक्ष जगदीश चन्द्र केशरवानी, रतन केशरवानी, गिरीश चन्द्र केशरवानी, मुन्ना केशरवानी, राकेश केशरवानी पत्रकार, मनोज सोनी पत्रकार, ईश्वर दीन साहू पत्रकार, नरोत्तम दास केशरवानी, राजीव केशरवानी, कन्हैया साहू, दीपू साहू, पूर्व ब्लॉक प्रमुख चायल शिवबाबू केशरवानी, लाला केशरवानी आदि रामदल शोभायात्रा में शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment