Wednesday, October 16, 2024

एसीपी धूमनगंज ने तारा रशीद गर्ल्स इंटरमीडिएट कॉलेज सलाहपुर में एंटी रोमियो, महिला मिशन सशक्तिकरण की दी जानकारी...

रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू

प्रयागराज : मिशन शक्ति फेस 5 के तहत थाना पुरामुफ़्ती तारा रशीद गर्ल्स इंटरमीडिएट कॉलेज सलाहपुर थाना पुरा मुफ्ती में एसीपी धूमनगंज के साथ में एंटी रोमियो टीम द्वारा महिला मिशन सशक्तिकरण/साइबर क्राइम के तहत वूमेन पावर हेल्पलाइन नंबर 1090, महिला हेल्पलाइन नंबर 181, चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098, मुख्य मंत्री हेल्पलाइन नंबर 1076, साइबर हेल्प लाइन नम्बर 1930 की जानकारी दी गई तथा इमरजेंसी नंबर 112 के बारे मे बताया गया व  सरकार द्वारा  चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के विषय में जानकारी देते हुए जानकारी संबंधित कार्ड का वितरण कराया गया तथा सहयोग की अपील की गई।

No comments:

KHABREIN UTTAR RADESH KI NEWS PAPER

KHABREIN UTTAR RADESH KI NEWS PAPER

VIDEOS