रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू
प्रयागराज : प्रयागराज की अन्तर्जनपदीय कबड्डी कलस्टर (कबड्डी, जिमनास्टिक, फेसिंग व खो-खो) प्रतियोगिता में पुरूष वर्ग कबड्डी का फाइनल मैच कमिश्नरेट प्रयागराज व जनपद कौशाम्बी के मध्य खेला गया, जिसमें प्रयागराज की टीम ने खेल का उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए चल बैजंती ट्रॉफी प्राप्त की। जनपद कौशाम्बी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक: 29.09.2024 से 01.10.2024 तक किया गया। उक्त प्रतियोगिता में कमिश्नरेट प्रयागराज की महिला वर्ग ने कबड्डी, खो-खो में प्रथम स्थान, पुरूष वर्ग की खो-खो प्रतियोगिता मे प्रथम, जिम्नास्टिक प्रतियोगिता में कमिश्नरेट प्रयागराज की टीम ने खेल का उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए चल बैजंती ट्रॉफी प्राप्त कर प्रयागराज का नाम रोशन किया। प्रतियोगिता समापन समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट, प्रयागराज द्वारा विजेता एवं उपविजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया। समापन अवसर पर श्री एन0 कोलान्ची(I.P.S)अपर पुलिस आयुक्त, श्री अभिषेक भारतीय(I.P.S) डी0सी0पी0 नगर, श्री पंकज कुमार(I.P.S)डी0सी0पी0 प्रोटोकाल, श्री अभिजीत सिंह(I.P.S)ए0डी0सी0पी0, यमुना नगर, श्री जोगिन्दर लाल(I.P.S)ए0डी0सी0पी0 लाइन्स, श्री राजकुमार मीना(I.P.S)सहायक पुलिस आयुक्त लाइन्स, कमिश्नरेट प्रयागराज, श्री विनोद कुमार सिंह, आर0आई0 प्रथम, श्री प्रवीण कुमार सिंह, आर0आई0 द्वितीय, आई0आई0आई0टी0 के निर्णायक मण्डल व पीसी धीरेन्द्र बहादुर सिंह, यूपी पुलिस जिम्नास्टिक कोच, मीडिया बन्धु एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण प्रतियोगिता के दौरान मौजूद रहे ।
No comments:
Post a Comment