रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू
प्रयागराज : महाकुंभ के दृष्टिगत जल निगम नगरीय द्वारा कराए जा रहे विभिन्न कार्यों में से 5 कार्यों का निरीक्षण आज मंडलायुक्त श्री विजय विश्वास पंत ने सभी संबंधित अधिकारियों की उपस्थिति में किया। उन्होंने सर्वप्रथम मुंडेरा, विष्णुपुरी, ट्रांसपोर्ट नगर आदि क्षेत्रों में जल निगम द्वारा सीवर लाइन बिछाने के कार्य के अंतर्गत चौफटका एवं मुण्डेरा चुंगी के पास कराए जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान चौफटका पुल के पास हो रहे कार्यों की गुणवत्ता में कमी पाई गई। निरीक्षण के दौरान पाइप लाइन के नीचे बिछाए जाने वाली बेड कॉन्क्रीट एवं बैकफिलिंग का कार्य अधोमानक पाया गया। बिछाई गई सीवर लाइन के आस-पास खुदाई करवाने पर पानी निकल आया जो पाइपलाइन जोड़ने के कार्यों में की गयी शिथिलता को परिलक्षित कर रहा था। कार्यो सम्बंधित सवाल पूछे जाने पर उपस्थित जेई भी संतोषजनक उत्तर नहीं दे सके एवं स्थानीय कार्य के डॉक्यूमेन्टेशन भी तैयार नहीं थे। मण्डलायुक्त ने इस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए उपस्थित असिस्टेंट इंजीनियर को अधोमानक कार्यों में शीघ्र सुधारात्मक कार्यवाही करते हुए सम्बन्धित अभियंतागण की जिम्मेदारी तय करने एवं उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई कर अवगत कराने के निर्देश दिए। इसी कार्य के अंतर्गत मुण्डेरा चुंगी के पास बिछाई गई सीवर लाइन के कार्यों का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान साइट पर जीएसबी कॉम्पैक्शन का कार्य अधूरा पाया गया तथा पर्याप्त संख्या में लेबर भी मौजूद नहीं थे। मण्डलायुक्त ने सम्बन्धित जेई को पर्याप्त संख्या में लेवरों की अतिशीघ्र व्यवस्था करते हुए गुणवत्ता के साथ शेष काम पूर्ण करने के निर्देश दिए। इसी क्रम में उन्होंने अलोपीबाग इंटरमीडिएट पम्पिंग स्टेशन से मम्फोर्ड गंज सीवेज पम्पिंग स्टेशन तक 6567 मीटर लंबाई में 1000 मिमी व्यास की डी.आई. (डक्टाइल आयरन) सीवर राइजिंग मेन लाइन बिछाने के कार्यों का भी निरीक्षण किया। इसके अंतर्गत उन्होंने बाल्सन चौराहे पर हो रहे कार्यों का अवलोकन करते हुए सभी मैंडेटरी टेस्टिंग अनिवार्य रूप से करात रहने के निर्देश दिए। तत्पश्चात उन्होंने अलोपीबाग इंटरमीडिएट पम्पिंग स्टेशन की मरम्मत एवं नये पम्पिंग प्लांट की स्थापना, मोरी नाले का इन-सीटू ट्रीटमेंट पद्धति से उपचार तथा ग्रेविटी सीवर लाइन में प्रवाहित सीवर को डायवर्ट करने तथा अल्लापुर सीवरेज पम्पिंग स्टेशन परिसर में कुम्भ मेले हेतु भण्डारण एवं संचालन केन्द्र के निर्माण कार्यों का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सभी कार्यों का डेली माइक्रो प्लान बनाते उन्हें निर्धारित समय सीमा के अंतर्गत पूर्ण कराने के निर्देश दिए। मण्डलायुक्त ने मौजूदा 16 एमएलडी झूंसी एसटीपी परिसर में 50 केएलडी फीकल स्लज सह-उपचार संयंत्र की कमीशनिंग के कार्यों को भी देखा। परन्तु परिसर में सिविल वर्क की प्रगति अपेक्षा से अधिक धीमी पाई जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सुपरिण्टेंडेंट इंजीनियर को सभी कार्यों को मैन पॉवर बढ़ाते हुए अपने डेली सुपरविजन में अतिशीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिए।
No comments:
Post a Comment