रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू
प्रयागराज : थाना पूरामुफ्ती पुलिस द्वारा थाना स्थानीय के पंजीकृत मु0अ0सं0- 209/2024 धारा 108 बी0एन0एस0 में वांछित अभियुक्त शारूख उर्फ हबीबु रहमान पुत्र शैयरूद्दीन स्थाई पता शाहपुर थाना हथगवां जनपद प्रतापगढ़, वर्तमान पता ग्राम झपिया बड़ा हाता के पास बमरौली थाना पूरामुफ्ती जनपद प्रयागराज को आज मुखबिर की सूचना पर सीएटीसी मोड़ बमरौली के पास थाना क्षेत्र पूरामुफ्ती से गिरफ्तार किया गया । तथा कब्जे से 01 मोबाइल फोन बरामद किया गया। नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी। गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण- शारूख उर्फ हबीबु रहमान पुत्र शैयरूद्दीन स्थाई पता शाहपुर थाना हथगवां जनपद प्रतापगढ़, वर्तमान पता ग्राम झपिया बड़ा हाता के पास बमरौली थाना पूरामुफ्ती जनपद प्रयागराज, उम्र करीब 28 वर्ष। सम्बन्धित अभियोग का विवरण- मु0अ0सं0-209/2024 धारा 108 बी0एन0एस0 थाना पूरामुफ्ती कमिश्नरेट प्रयागराज।बरामदगी का विवरण- 01 मोबाइल फोन। गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम- 1. उ0नि0 अमित कुमार सिंह, चौकी प्रभारी बमरौली, थाना पूरामुफ्ती कमिश्नेरट प्रयागराज। 2. हे0का0 देवराज सिंह, थाना पूरामुफ्ती कमिश्नेरट प्रयागराज। 3. का0 विनीत शुक्ला, थाना पूरामुफ्ती कमिश्नरेट प्रयागराज।
No comments:
Post a Comment