Wednesday, October 16, 2024

आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से करायें अनुपालन- जिला निर्वाचन अधिकारी...

रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू


प्रयागराज : जिला निर्वाचन अधिकारी रविन्द्र कुमार माँदड़ की अध्यक्षता में बुधवार को संगम सभागार में 256-फूलपुर विधानसभा उप निर्वाचन-2024 की निर्वाचन प्रक्रिया को सकुशल, निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से सम्पन्न कराये जाने हेतु तैयारियों के सम्बंध में नोडल/सहायक नोडल अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गयी। बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्वाचन कार्य में लगे हुए सभी अधिकारियों को अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी तन्मयता के साथ समय से सुनिश्चित किए जाने का निर्देश दिया है। उन्होंने सम्बंधित खण्ड विकास अधिकारियों, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को मतदान केन्द्रों का भ्रमण कर वहां पर सभी आवश्यक व्यवस्थायें समय से सुनिश्चित कराये जाने का निर्देश दिया है। उन्होंने मतदान कार्मिंको का समय से प्रशिक्षण कराये जाने एवं मतदाता जागरूकता स्वीप कार्यक्रम को प्रभावी ढंग से कराये जाने का निर्देश दिया है।
 बैठक में जिलाधिकारी ने मतदान/मतगणना कार्मिंको की नियुक्ति, मतदान कार्मिंको, स्टैटिक मजिस्टेªट, जोनल मजिस्टेªट, माइक्रो आब्जर्वर के प्रशिक्षण से सम्बंधित कार्यों, मास्टर टेªनर से सम्बंधित प्रशिक्षण कार्य, आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन कराने, क्रिटिकल एवं वल्नरेबुल बूथों का चिन्हॉकन, टेण्टेज, फर्नीचर एवं वैरिकेटिंग, लाउड स्पीकर तथा प्रकाश आदि की व्यवस्था एवं टेण्डरिंग आदि से सम्बंधित कार्यों, कंट्रोल रूम, शिकायत मानीटरिंग सिस्टम द्वारा प्राप्त शिकातयों का निस्तारण तथा रिपोर्टिंग, सी-विजिल सम्बंधी कार्य, सुविधा एवं अनुमति समय से जारी करने सम्बंधी कार्य, सीसीटीवी व्यवस्था, पोलिंग पार्टी रवानगी स्थल की व्यवस्था, वीडियोग्राफी सम्बंधी कार्य, पोलिंग पार्टी प्रशिक्षण स्थल पर आवश्यक व्यवस्थायें समय से सुनिश्चित किए जाने का निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिए है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश लखनऊ के दिशा-निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित किए जाने का निर्देश दिया है। उन्होंने आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किए जाने के लिए भी निर्देशित किया है। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी मतदान कार्मिंक श्री गौरव कुमार, उप जिला निर्वाचन अधिकारी पूजा मिश्रा, अपर जिलाधिकारी नगर मदन कुमार, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व विनय कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी नजूल प्रदीप कुमार, मुख्य राजस्व अधिकारी कुंवर पंकज, अपर जिलाधिकारी नागरिक आपूर्ति राजेश सिंह सहित अन्य नोडल अधिकारी एवं सहायक नोडल अधिकारीगण उपस्थित रहे।

No comments:

KHABREIN UTTAR RADESH KI NEWS PAPER

KHABREIN UTTAR RADESH KI NEWS PAPER

VIDEOS