Sunday, October 13, 2024

शराब के नशे में भंडारे में युवक ने किया जानलेवा हमला...

रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू


प्रयागराज : अखिलेश पटेल पुत्र प्यारे लाल शराब के नशे में बदनपुर कुर्मियां गांव में शराबियों ने किया हमला। शराब के नशे में ईट से प्रहार करने लगा जिसके कारण आनंद कुमार को सर में गहरी चोटे आई। भारी मात्रा में खून भी निकलने लगा आनंद कुमार को तुरंत थाना थरवई में लाया गया  प्राथमिक सूचना के आधार पर थाना प्रभारी ने बिना किसी देरी किए आनंद कुमार की चोट को देखते हुए सोराव हॉस्पिटल में रेफर कर दिया गया।हॉस्पिटल में हालात को देखते हुए बिना किसी देरी के जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है। थाने के तरफ से उचित कार्रवाई किया जा रहा है।

No comments:

KHABREIN UTTAR RADESH KI NEWS PAPER

KHABREIN UTTAR RADESH KI NEWS PAPER

VIDEOS