रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू
कौशाम्बी : अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज जोन, भानु भास्कर ने थाना कड़ाधाम क्षेत्र अन्तर्गत मां शीतलाधाम शक्तिपीठ मन्दिर, मेला क्षेत्र व कड़ाधाम मार्केट में पैदल गस्त करते हुए भ्रमण कर शक्तिपीठ मेला व आस-पास के क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्थाओं का लिया जायजा। भ्रमण के दौरान दुकानदारों/व्यापारियों से संवाद कर उनकी समस्यायें सुनी व सुरक्षा के प्रति आश्वस्त किया गया एवं मन्दिर परिसर में बाहर से आये हुए श्रद्धालुओं/दर्शनार्थियों से बातचीत कर उनकी कुशल क्षेम ली। साथ ही उनके द्वारा मां शीतलाधाम शक्तिपीठ मन्दिर परिसर की सुरक्षा व्यवस्था, यातायात व्यवस्था का जायजा लेते हुए सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने हेतु आवश्यक मार्गदर्शन व दिशा-निर्देश दिए गए। तत्पश्चात संत मलूक दास आश्रम में जाकर आश्रम के लोगों से बातचीत कर उनकी कुशलता ली गयी। भ्रमण के दौरान स्थानीय लोगों ने उत्तर-प्रदेश सरकार द्वारा सुरक्षा के सम्बन्ध में लिए जा रहे इस प्रकार के सराहनीय कदमों से आमजनमानस में सुरक्षा की भावना व विश्वास पैदा होने की बात करते हुए प्रशंसा की गयी। भ्रमण के समय पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी बृजेश कुमार श्रीवास्तव, अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी सिराथू अवधेश कुमार विश्वकर्मा, क्षेत्राधिकारी चायल मनोज कुमार रघुवंशी, एडीजी के स्टाफ ऑफिसर एवं अन्य पुलिस अधिकारी भी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment