Wednesday, December 11, 2024

जिला युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल के तत्वाधान में 76वां स्थापना दिवस परेड का हुआ आयोजन...

रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू


कौशाम्बी : जिला युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल के तत्वाधान में प्रांतीय रक्षक दल का 76 वां जनपद स्तरीय स्थापना दिवस परेड का आयोजन जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी की अध्यक्षता में ग्रामीण मिनी स्टेडियम गिरसा विकासखंड सिराथू कौशांबी के परिसर में किया गया।जिलाधिकारी मधुसूदन हुलगी द्वारा पीआरडी स्थापना परेड का निरीक्षण किया गया तथा जवानों ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया। जिलाधिकारी ने जवानों को प्रोत्साहित करते हुए उनके द्वारा निष्ठापूर्वक सेवा भाव से पुलिस और होमगार्ड के साथ मिलकर सेवा करने की सराहना की एवं आगे भी तन-मन से तत्पर रहते हुए कंधे से कंधा मिलाकर सेवा करते रहने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्हांने जवानों को हर संभव सहयोग और उनके मानदेय में वृद्धि के लिए एक अनुरोध पत्र भी महानिदेशक को भेजे जाने के लिए अपनी सहमति दी। स्थापना दिवस परेड में जवानों की कुल तीन टोलियां शामिल थी, जिसमें प्रत्येक टोली में 21 जवान शामिल थे। इसके अतिरिक्त तीन टोली कमांडर और तीन परेड कमांडर शामिल थे। युवा कल्याण विभाग की पूरी टीम ने पूरी तन्मयता से लगकर इस कार्यक्रम को एक उत्सव के रूप में तब्दील किया और कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हो सका। जिलाधिकारी द्वारा तीनों ही टीमों को जज करते हुए प्रथम द्वितीय और तृतीय श्रेणी दी गई, जिसके आधार पर जवानों को मेडल ट्रॉफी और वास्तुगत पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। स्थापना दिवस परेड के अंतर्गत परेड के अतिरिक्त विभिन्न टोलियों में टीम बनाकर खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें सबसे महत्वपूर्ण और आकर्षक खेल रास्सा कशी का रहा, जिससे दर्शकों ने भी लुफ्त उठाया साथ ही विजेता और उपविजेता टीम को एवं टीम के प्रतिभागियों को मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया। उन्हांने परेड ग्राउंड पर पीआरडी के जवानों द्वारा बनाई गई रंगोली की प्रशंसा की एवं भविष्य में विभागीय कठिनाइयों को दूर करने में अपेक्षित सहयोग प्रदान करने का वादा भी किया। कार्यक्रम में प्रभारी जिला युवा कल्याण अधिकारी अंशु मिश्रा, कार्यक्रम प्रभारी स्वाति पांडेय तथा क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी नाजुक जहां एवं सौरभ आर्य उपस्थित रहें।


No comments:

KHABREIN UTTAR RADESH KI NEWS PAPER

KHABREIN UTTAR RADESH KI NEWS PAPER

VIDEOS