रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू
कौशाम्बी : जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी द्वारा आज अलवारा झील के पर्यटन एवं पर्यावरण की दृष्टि से विकास तथा सौन्दर्यीकरण/जीर्णोद्धार कराये जाने के दृष्टिगत पर्यटन, वन एवं सिंचाई विभाग द्वारा कराये जा रहें कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि समस्त कार्यों को इस प्रकार से कराया जाय कि प्रवासी पक्षियों के प्रवास में किसी भी प्रकार की बाधा न उत्पन्न हों। उन्हांने उप जिलाधिकारी मंझनपुर को ग्राम काशीरामपुर की सरकारी भूमि पर पयर्टक दृष्टि से कार्यालय बनाये जाने के लिए जगह का चिन्हांकन करने के निर्देश दियें। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि झील से 500 मीटर दूर पर्यटकों के वाहनों की पार्किंग के लिए ग्रामसभा की भूमि का चिन्हांकन किया जाय, जिससे झील के पास पार्किंग न हो एवं पक्षियों को किसी भी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न न होने पाये। उन्होंने वन विभाग एवं सिंचाई विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारियों को एक सप्ताह के अन्दर अपने-अपने कार्यों को प्रारम्भ कराने के निर्देश दियें। इसी प्रकार उन्हांने वहा पर बनाये जाने वाले संघ्रालय की भूमि का निरीक्षण किया तथा वन विभाग की भूमि को कब्जामुक्त कराने के लिए उप जिलाधिकारी एवं डीएफओ को निर्देशित किया। उन्होंने अलवारा झील में बढ़े हुए पानी की निकासी के लिए नाले के हो रहें निर्माण को देखा तथा नाले के निर्माण कार्य को गुणवत्तापूर्ण एवं समयान्तर्गत पूर्ण कराये जाने के निर्देश दियें। उन्हांने ग्राम प्रधान अलवारा एवं अधिशासी अभियंता सिंचाई को झील के बढ़े हुए पानी की निकासी शीघ्रातिशीघ्र कराने के निर्देश। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अजीत कुमार श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) प्रबुद्ध सिंह, उप जिलाधिकारी मंझनपुर आकाश सिंह, प्रभागीय वनाधिकारी राम सिंह यादव एवं अधिशासी अभियंता सिंचाई जगदीश लाल सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।
No comments:
Post a Comment