रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू
कौशाम्बी : "भारत रत्न श्रद्धेय अटल विहारी बाजपेयी जी" जन्म शताब्दी समारोह 2024, "सुशासन दिवस" के अवसर पर उ० प्र० राज्य महिला आयोग की सदस्य प्रतिभा कुशवाहा द्वारा जिला कारागार कौशाम्बी का निरीक्षण किया गया, महिला बैरक में निरूद्ध 27 महिला कैदियों एवं उनके साथ रह रहे बच्चो से मुलाकात की गयी तथा फल आदि वितरित करते हुये उनके स्वास्थ्य खान-पान आदि की जानकारी प्राप्त करते हुये आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। उन्होंने बाल बैरक का भी निरीक्षण कर उन्हें सदाचारी रहने एवं गंदी आदतों को छोड़ने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। सदस्य ने समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित वृद्धजन आश्रम ओसा, मंझनपुर का निरीक्षण किया, वहां पर रह रहे वृद्धजनों से मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य आदि की जानकारी ली एवं उन्हें फल आदि वितरित किया । इसके बाद संयुक्त जिला चिकित्सालय मंझनपुर स्थित एन०आर०सी० वार्ड का भी निरीक्षण किया, जिसमें रह रहे बच्चों को चाकलेट, फल आदि वितरित किया। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कन्या जन्मोत्सव योजनान्तर्गत मा० सदस्य ने संयुक्त जिला चिकित्सालय में जन्म लेने वाली नवजात बच्चियों को बेबी किट आदि प्रदान कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। निरीक्षण के दौरान जिला प्रोबेशन अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, जेल अधीक्षक, जिला समाज कल्याण अधिकारी, संरक्षण अधिकारी एवं सम्बन्धित अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment