Thursday, December 12, 2024

प्रयागराज इलेक्ट्रॉनिक मीडिया क्लब चुनाव में राघवेन्द्र मिश्रा अध्यक्ष, कुलदीप शुक्ला बने सचिव...

रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू


प्रयागराज : इलेक्ट्रॉनिक मीडिया क्लब के नारद सभागार में नए पदाधिकारियों की घोषणा के साथ चुनाव प्रक्रिया संपन्न हुई। वर्ष 2025 के लिए हुए चुनाव में राघवेन्द्र मिश्रा को सर्वसम्मति से क्लब का अध्यक्ष चुना गया, जबकि सचिव पद पर कुलदीप शुक्ला का चयन हुआ। चुनाव प्रक्रिया क्लब के संस्थापक संयोजक और चुनाव अधिकारी वीरेंद्र पाठक ने नामों की घोषणा की। क्लब के संविधान के अनुसार हर वर्ष अध्यक्ष और सचिव को बदल जाना होता है। इसी क्रम में इस बार नए अध्यक्ष राघवेंद्र और कुलदीप चुने गए इसकी नामांकन प्रक्रिया 8 दिसंबर से शुरू हुई 10 दिसंबर तक नाम वापसी की गई अध्यक्ष पद पर एकमात्र राघवेंद्र मिश्रा का नामांकन समर्थन हुआ सचिव पद पर दो व्यक्तियों का नामांकन समर्थन किया गया बाद में एक प्रत्याशी ने अपना नामांकन वापस ले लिया आज 12 दिसंबर को हर वर्ष की भांति इस बार चुनाव प्रक्रिया पूरी हुई। नए अध्यक्ष तथा सचिव का नाम कर समस्या घोषित कर दिया गया। वर्तमान अध्यक्ष दिनेश तिवारी नए अध्यक्ष का माल्यार्पण कर बधाई दी। सचिव पद के लिए कुलदीप शुक्ला और सैयद मोहम्मद आमिर के नाम सामने आए थे। हालांकि, सैयद मोहम्मद आमिर ने कुलदीप शुक्ला को समर्थन देते हुए अपना नाम वापस ले लिया, जिससे शुक्ला का चयन सचिव पद के लिए तय हो गया। नए अध्यक्ष और सचिव अब जल्द ही अपनी कार्यकारिणी का गठन करेंगे। क्लब के संयोजक वीरेन्द्र पाठक ने बताया कि क्लब की परंपरा रही है कि हर वर्ष 12 दिसंबर को चुनाव प्रक्रिया संपन्न की जाती है। इस अवसर पर वीरेंद्र पाठक, दिनेश तिवारी, संदीप तिवारी, अनुपम शुक्ला, प्रवीण मिश्रा, सैयद मोहम्मद आमिर, आरव भरद्वाज, विकास मिश्रा, आशीष भट्ट, नितेश सोनी, मोहम्मद लईक, संतोष सिंह, वीजीत कुमार, शयमु कुशवाहा, जी एन वेश, आरिज़ खान, पंकज शुक्ला, अरशद नवाज़, सौरभ आकाश, गगन सिंह,  शमशाद अहमद, अभिषेक गुप्ता, राजिक, आयुष श्रीवास्तव, विकास गुप्ता, शकील खान, शिरीर गुप्ता, मिथिलेश पाठक अन्य वरिष्ठ सदस्यों समेत बड़ी संख्या में पत्रकार और क्लब के सदस्य उपस्थित रहे। इस चुनाव ने क्लब की लोकतांत्रिक परंपराओं को एक नई ऊंचाई दी है, और अब नई टीम क्लब के उद्देश्यों को आगे बढ़ाने का कार्य करेगी।

No comments:

KHABREIN UTTAR RADESH KI NEWS PAPER

KHABREIN UTTAR RADESH KI NEWS PAPER

VIDEOS