Friday, December 27, 2024

राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने महाकुम्भ में बेहतर आपदा प्रबंधन हेतु कराया मॉक एक्सरसाइज का आयोजन...

प्रेस-विज्ञप्ति


महाकुंभ नगर : उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा आज दिनांक 27 दिसम्बर 2024 को जनपद प्रयागराज में मेला क्षेत्र के विभिन्न सेक्टर, जनपद प्रयागराज के रेलवे एवं बस स्टेशन तथा रात्रि के समय मेला क्षेत्र एवं संगम किनारे विभिन्न आपदाओं पर मॉक एक्सरसाइज़ का आयोजन किया गय। मॉक एक्सरसाइज़ को तीन सत्रों में आयोजित किया गया। प्रथम सत्र को सुबह 09.30 से 12.30 के मध्य मेला क्षेत्र के विभिन्न सेक्टर में भगदड़, डूबना, आग और स्वास्थ्य संबंधी आपदा पर प्रतिक्रिया, द्वितीय सत्र को दोपहर में प्रयागराज जनपद के विभिन सड़क मार्ग, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड एवं अस्पतालों में आयोजित कर यातायात और भीड़ प्रबंधन की कार्यवाही तथा तृतीय सत्र रात्रि में 07.30 से 10.00 के मध्य मेला क्षेत्र एवं संगम किनारे डूबना और भगदड़ के दौरान विभिन्न विभागों एवं रिस्पॉन्स बलों की प्रतिक्रिया/कार्यवाही जाँची गयी। महाकुम्भ के दौरान यूoपी०एस०डी०एम०ए० के पहल से पहली बार रात्रि के दौरान मेला क्षेत्र एवं संगम किनारे डूबना, आग और भगदड़ की घटनाओं पर रिस्पॉन्स बलों की प्रतिक्रिया परखी गयी। मॉक एक्सरसाइज़ को यूपीएसडीएमए द्वारा मेला प्राधिकरण के आईसीसीसी से संचालित कराया गया। एक्सरसाइज़ में मेला प्रशासन, सभी सेक्टर अधिकारी, पुलिस, अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवाएं, यातायात पुलिस, रेलवे, यूपीएसआरटीसी, जिला प्रशासन के अन्य लाइन विभाग यथा-स्वास्थ्य, बिजली, जल, परिवहन, सिंचाई, लोक निर्माण विभाग, जल पुलिस, रेडियो पुलिस के साथ एन०डी०आर०एफ०, एस०डी०आर०एफ० ने प्रतिभाग किया। मॉक एक्सरसाइज़ के प्रथम सत्र में सुबह 10.00 बजे मेला क्षेत्र के सेक्टर में घाट के पास पीपे के पुल पर डूबने और नाव पलटना की सूचना आईसीसीसी को मिली। सूचना मिलने पर उपस्थित अधिकारियों ने मेले में पूर्वं से डिप्लॉय एन०डी०आर०एफ० बल को सूचित किया, जिन्होंने तत्काल घटना स्थल पर जाकर डूबते लोगों को बचाया। उसी दौरान भगदड़ की अफवाह के कारण लोगों के भागने से अफरा-तफरी के कारण पंडाल के पास के दूकान का सिलिन्डर गिरने से अग्निदुर्घटना की खबर कंट्रोल रूम को मिली। कंट्रोल रूम ने तत्काल मेले क्षेत्र के पुलिस और अग्निशमन सेंटर को बताया पुलिस बल के द्वारा तत्काल घटना स्थल पर जाकर भगदड़ को सफलता पूर्वं नियंत्रिक कर लिया गया। अग्निशमन विभाग के आधुनिक बाइक पर स्थापित अग्निशमन यंत्रों के जरिए अग्निदुर्घटना को तत्काल काबू कर लिया गय। द्वितीय सत्र के दौरान दोपहर 2.45 बजे आईसीसीसी को सूचना मिली कि जनपद प्रयागराज के रेलवे स्टेशन के यार्ड में शॉर्ट सर्किट के कारण अग्नि दुर्घटना हो गयी है और स्टेशन पर भगदड़ की स्थिति है। भगदड़ की स्थिति काबू करने के लिए कंट्रोल रूम से पुलिस बल भेजने के लिए तुरंत सूचना दी गयी। अग्निदुर्घटना को रेलवे के बलों ने अपने संसाधनों से नियंत्रिक कर लिया, जिसके कारण किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई। मॉक एक्सरसाइज़ के तृतीय सत्र में रात्रि के समय कंट्रोल रूम को सूचना मिली की मेला क्षेत्र में कुछ लोग पानटून पुल पार करते समय भीड़ के कारण नदी में गिर गए है। कंट्रोल रूम से सूचना नदी किनारे तैनात पी०ए०सी० और एस०डी०आर०एफ० को दिया गया जिनके सहयोग से डूबते लोगों को तत्काल बचा लिया गया। जिला प्रशासन एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों ने तत्काल मौके पर पहुँच कर स्थिति को नियंत्रण में किया। बचाव के दौरान ही कंट्रोल रूम को सूचना मिली की पंडाल में हवन के दौरान अग्निदुर्घटना हुई है। तत्काल कंट्रोल रूम से सूचना अग्निशमन विभाग को दिया गया। अग्निशमन विभाग ने सेक्टर में मौजूद अपनी टीम के सहयोग से अग्निदुर्घटना को तत्काल काबू कर लिया।प्राधिकरण के उपाध्यक्ष लेफ्टिनेंट जनरल योगेंद्र डिमरी महोदय ने दिन एवं रात्रि के दौरान मेला क्षेत्र में उपस्थित होकर संचालित मॉक एक्सरसाइज़ संबंधी कार्यवाहियों का निरीक्षण भी किया उपाध्यक्ष ने अपने सम्बोधन में कहा कि राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा महाकुम्भ 2025 के दौरान आपदा प्रबंधन की कार्यवाहियों को सुदृढ़ करने एवं इंटीग्रेटेड रिस्पांस की समीक्षा हेतु मॉक एक्सरसाइज कराया गया है। साथ ही महाकुम्भ में पहली बार रात्रि के दौरान किसी आपदा में रिस्पॉन्स बलों की प्रतिक्रिया को भी जांचा गया है। आज के मॉक एक्सरसाइज के दौरान सभी रिस्पॉन्स बलों ने दिये गए परिस्थितियों के अनुसार में प्रभावी प्रतिक्रिया, बेहतर समन्वय और मानक संचालन प्रक्रिया के अनुरूप बेहतरीन त्वरित प्रतिक्रिया की कार्यवाही एवं सराहनीय प्रदर्शन किया है। मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश कि भव्य, दिव्य, सुगम और सुरक्षित महाकुम्भ की परिकल्पना अनुरूप सफलता पूर्वं सभी विभागों ने आपसी सामंजस्य एवं समन्वय के साथ अपनी कार्यवाही को सफलता पूर्वक सम्पन्न किया।

No comments:

KHABREIN UTTAR RADESH KI NEWS PAPER

KHABREIN UTTAR RADESH KI NEWS PAPER

VIDEOS