रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू
महाकुंभ नगर : महाकुंभ 2025 के अंतर्गत स्थापित मीडिया कैंप का आज मेलाधिकारी श्री विजय किरन आनंद ने निरीक्षण किया। उन्होंने अब तक पूरे हुए कार्यों पर संतोष प्रकट करते हुए शेष कार्यों को शीघ्रता से पूरा करने के लिये कार्यदायी संस्था को सख्त निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान मेलाधिकारी ने खड़ंजा निर्माण हेतु ईंटों की आपूर्ति सुनिश्चित करने पर जोर दिया। इस संबंध में उन्होंने अधिकारियों से फोन पर संवाद कर कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। साथ ही निर्माण कार्यों व सफाई, पानी, सीवर आदि व्यवस्थाओं सहित अन्य कार्यों को समयबद्ध रूप से पूरा करने पर विशेष बल दिया। उन्होंने कहा कि महाकुंभ जैसा दिव्य आयोजन मीडिया के माध्यम से ही जन-जन तक पहुंचेगा। इसलिए मीडिया कैंप की सभी व्यवस्थाओं को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए। उन्होंने अधिकारियों को आयोजन से जुड़े हर कार्य में गुणवत्ता और समयबद्धता का पालन सुनिश्चित करने के निर्देष दियें। इस अवसर पर सूचना विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment